Delhi-NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक बार फिर बादल, बौछार और भारी उमस भरे मौसम का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और समय-समय पर बारिश होती रहेगी .
गुरुग्राम और नोएडा में ऑरेंज मंगलवार को मौसम विभाग ने दिल्ली के उत्तर , उत्तर-पूर्व , पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं , गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह अलर्ट एहतियातन जारी किया गया है क्योंकि यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है .
दिन का तापमान 31°C से 35°C रात का तापमान 21°C से 26°C उमस बनी रहेगी , जिससे मौसम चिपचिपा और असहज महसूस होगा .
2 सितंबर मंगलवार आसमान में बादल और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना . 3 सितंबर बुधवार बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश , कुछ जगहों पर मध्यम बारिश संभव . 4 से 6 सितंबर गुरुवार–शनिवार रुक-रुक कर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं , लेकिन बारिश की तीव्रता घटेगी . 7-8 सितंबर रविवार-सोमवार बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम होगी .
दिल्ली की कई मुख्य सड़कों पर पहले से ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है. 25 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ गिरने और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है . यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है क्योंकि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है .