menu-icon
India Daily

Video: अमेरिकी सेना ने किया कैरिबियन सागर में वेनेजुएला के ड्रग गैंग पर हमला, 11 की मौत

US Military Strike Venezuela: अमेरिकी सेना ने वेनेज़ुएला के तट के पास एक नाव पर हमला किया. इस हमले में गिरोह के 11 संदिग्ध सदस्य मारे गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
America

US Military Strike Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा कर बताया कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के तट के पास एक नाव पर हमला किया. ट्रंप ने बताया कि नाव पर सवार लोग ट्रेन डे अरागुआ नाम के एक खतरनाक आपराधिक गिरोह का हिस्सा थे, जो ड्रग्स और हिंसा से जुड़ा है. इस हमले में गिरोह के 11 संदिग्ध सदस्य मारे गए. इसमें किसी भी अमेरिकी सैनिक के घयाल होने की खबर नहीं है. 

ट्रंप ने कहा कि गिरोह के सदस्य इंटरनेशनल वॉटर स्पेस से अवैध ड्रग्स ले जा रहे थे और अमेरिका की तरफ बढ़ रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि यह गिरोह वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो के अधीन काम करता है, जिन पर ट्रंप ने उन्हें मदद और संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

ट्रंप ने दी आपराधिक समूहों को चेतावनी:

ट्रंप ने टीडीए को एक विदेशी आतंकवादी समूह बताया. साथ ही कहा कि वो ड्रग्स की तस्करी, यौन तस्करी और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं. उन्होंने अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहे सभी आपराधिक समूहों को चेतावनी देते हुए कहा, "इसे एक चेतावनी मानें, सावधान!"

इस क्षेत्र में अपने अभियानों का समर्थन करने के लिए, अमेरिका ने कैरिबियन में एक बड़ी नौसेना तैनात की है. इसमें चार पावरफुल वॉरशिप और 4500 से ज्यादा मरीन और नाविक शामिल हैं, जो सभी कार्रवाई के लिए तैयार हैं.

वेनेजुएला ने दिया जवाब:

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला की सेना हमले की स्थिति में देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. मादुरो ने इस आपराधिक समूह से किसी भी तरह के संबंध से भी इनकार किया और कहा कि अमेरिका सैन्य कार्रवाई को सही ठहराने के लिए झूठे दावों का इस्तेमाल कर रहा है.