menu-icon
India Daily

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सभी IPS अफसर, एक दिन की सैलरी करेंगे डोनेट

Punjab News: पंजाब में 25 वर्षों की सबसे भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. हालात बिगड़ते देख राज्य के सभी IPS अफसरों ने एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला लिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab Flood
Courtesy: X

Punjab Weather: पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. पिछले 25 वर्षों में अगस्त महीने की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इस बार पंजाब में7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 74 परसेंट अधिक है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कैचमेंट एरिया में हुई तेज बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत कई नाले उफान पर आ गए, जिससे राज्य के कई हिस्सों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए.

राज्य के सभी IPS अधिकारियों ने एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है. पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने बताया कि यह कदम पुलिस की मानवीय संवेदना को दर्शाता है, जो उनकी ड्यूटी से परे जाकर भी समाज के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा , 'यह मुश्किल समय ह , हम हर संभव मदद करेंगे.'

हेल्थ डिपार्टमेंट ने कसी कमर

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में 818 मेडिकल टीमों को भेजा गया है, जिनमें 458 रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट्स और 360 मोबाइल मेडिकल स्क्वॉड शामिल हैं. अब तक 962 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, जिनमें 31876 से ज्यादा मरीजों का इलाज हुआ है. मरीजों को डायरिया , गैस्ट्रो , स्किन और आंखों के संक्रमण, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों से राहत दी जा रही है . 

गर्भवती महिलाओं के लिए हेलिकॉप्टर और बोट एंबुलेंस 

सरकार ने गर्भवती महिलाओं और कमजोर वर्गों पर खास ध्यान देते हुए अब तक गुरदासपुर से 5 गर्भवती महिलाओं को हेलिकॉप्टर और विशेष बोट एंबुलेंस के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इन सभी को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई. 

66 जरूरी दवाओं का स्टॉक

बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 66 जरूरी दवाइयों और 21 मेडिकल कंज्यूमेबल्स का स्टॉक पहले ही तैयार कर लिया है. 11103 ASHA वर्कर्स घर-घर जाकर दवाएं बांट रही हैं, स्वच्छता और टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैला रही हैं , ताकि किसी बड़ी बीमारी का प्रकोप न फैले. 

424 एंबुलेंस 24x7 तैयार

424 एंबुलेंस फिलहाल बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार सेवाएं दे रही हैं, जिनमें से 170 सरकारी हैं और 254 निजी संगठनों , IMA और नर्सिंग कॉलेजों ने मुहैया करवाई हैं. यह व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है कि दूर-दराज और जलभराव वाले इलाकों में भी मरीजों को तुरंत इलाज मिल सक . 

आप नेता पहुंचे मदद लेकर

दिल्ली से आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज खुद राहत सामग्री से भरे ट्रकों के साथ पंजाब पहुंचे हैं . उन्होंने बताया , 'अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर हम पंजाब के भाइयों-बहनों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं .' दान और राहत में आम लोगों की भी भूमिका सरकार और प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक और संगठन भी आगे आकर मदद कर रहे हैं . कई जगहों पर खाने-पीने के पैकेट , दवाइयां और कपड़े बांटे जा रहे हैं . सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार मदद की अपील की जा रही है.