menu-icon
India Daily

Delhi-NCR heavy Rain: दिल्ली के कई हिस्सों में मानसून की बारिश, कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली में रविवार सुबह से हो रही बारिश ने कई इलाकों को प्रभावित किया है. खासतौर पर कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिलीं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Delhi-NCR heavy Rain: दिल्ली के कई हिस्सों में मानसून की बारिश, कई इलाकों में जलभराव
Courtesy: Pinterest

Delhi-NCR heavy Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई है. 1 अगस्त से 3 अगस्त के बीच दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी, जो सच निकली. रविवार की सुबह से ही राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. देर रात से शुरू हुई यह बारिश अब तक जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले सात दिनों तक दिल्ली समेत पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार तड़के हुई हल्की बारिश ने कई इलाकों में दिक्कतें बढ़ा दी हैं. जलभराव के चलते यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें 

विजय चौक क्षेत्र


दिल्ली में रविवार सुबह से हो रही बारिश ने कई इलाकों को प्रभावित किया है. खासतौर पर कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिलीं.

इन जगहों पर हुई तेज बारिश

  1. कनॉट प्लेस क्षेत्र
  2. मिंटो ब्रिज क्षेत्र
  3. सरोजिनी नगर क्षेत्र
  4. एम्स के आस-पास का क्षेत्र
  5. पंचकुइयां मार्ग क्षेत्र
  6. आरके पुरम क्षेत्र

इन इलाकों में जलभराव की वजह से स्थानीय लोगों और दफ्तर जाने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने भी कई रूट्स पर डायवर्जन लागू किए हैं. भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार यानी 3 अगस्त को कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले घंटों में इसके और तेज होने की संभावना है. इस कारण से दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों के कई जिलों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली गिरने जैसी स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.