menu-icon
India Daily

Delhi Traffic Alert: आज दशहरे पर दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम का अलर्ट, पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी, जानें किन रास्तों से बचें

Dussehra 2025 Traffic Advisory: नोएडा स्टेडियम और गुरुग्राम सेक्टर-15 में भी इस बार बड़े दशहरा आयोजन किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि यहां वाहन खड़ा करना और सड़कों पर पार्किंग करना मुश्किल होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi traffic alert
Courtesy: Pinterest

Dussehra 2025 Traffic Advisory: दशहरा 2025 का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह रावण दहन और मेले आयोजित हो रहे हैं. लेकिन इन आयोजनों की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की आशंका जताई गई है. नोएडा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे निजी वाहनों की बजाय मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, ताकि जाम की परेशानी से बचा जा सके.

पुलिस का कहना है कि 2 अक्टूबर की शाम 4 बजे से लेकर देर रात तक कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा. खासकर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को समय से पहले घर से निकलने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक डायवर्जन और रूट बदलने की जानकारी पहले से रखने पर लोगों को राहत मिल सकती है.

त्योहार की रौनक और ट्रैफिक का दबाव

दशहरा पर्व पर राजधानी और आसपास के इलाकों में रामलीला मैदान और रावण दहन स्थल पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. लाल किला, द्वारका, नेताजी सुभाष प्लेस, सीबीडी ग्राउंड और आईपी एक्सटेंशन जैसे स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. नतीजा यह होता है कि आसपास की सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलने लगते हैं. पुलिस का कहना है कि त्योहार की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन जरूरी है, ताकि किसी बड़ी असुविधा से बचा जा सके.

दिल्ली-नोएडा में किन रास्तों से बचें?

ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख रूट्स पर जाम की आशंका जताई है. इनमें सीआर पार्क, द्वारका सेक्टर-10 डीडीए ग्राउंड, गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और आरके आश्रम मार्ग शामिल हैं. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कनॉट प्लेस, रोहिणी, नोएडा स्टेडियम और कालिंदी कुंज पर भी वाहनों की आवाजाही धीमी रहने की संभावना है. इन इलाकों में जाने से बचने या फिर वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.

नोएडा और गुरुग्राम में बड़े आयोजन

नोएडा स्टेडियम और गुरुग्राम सेक्टर-15 में भी इस बार बड़े दशहरा आयोजन किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि यहां वाहन खड़ा करना और सड़कों पर पार्किंग करना मुश्किल होगा. इसलिए इन इलाकों में निजी वाहन लेकर न आने की सख्त हिदायत दी गई है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तो शाम 2 बजे के बाद से ही वाहनों को स्टेडियम के आसपास न ले जाने की अपील की है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि दशहरा देखने वालों के लिए मेट्रो और बस सबसे अच्छा विकल्प हैं. एयरपोर्ट और स्टेशन जाने वाले लोग अगर निजी वाहन से निकल रहे हैं तो उन्हें अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलना चाहिए. भीड़ और जाम के कारण मिनटों का सफर घंटों में बदल सकता है.