menu-icon
India Daily

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड: रक्षा बंधन की पूर्व संख्या पर 81 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर

रक्षा बंधन को देखते हुए डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए 8 अगस्त को 92 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं संचालित कीं और 9 अगस्त के लिए 455 अतिरिक्त यात्राओं की योजना बनाई, ताकि ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर भीड़ को कम किया जा सके.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड: रक्षा बंधन की पूर्व संख्या पर 81 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर

Delhi Metro: रक्षा बंधन के दिन दिल्ली मेट्रो ने इतिहास रच दिया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा की कि रक्षा बंधन की पूर्व संध्या (8 अगस्त 2025) को दिल्ली मेट्रो ने अपने इतिहास का एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों को ढोने का रिकॉर्ड बनाया. सभी मेट्रो लाइनों को जोड़कर आज दिल्ली मेट्रो में कुल 81,87,674 यात्रियों ने सफर किया.

DMRC ने चलाई थीं 92 अतिरिक्त ट्रेनें

रक्षा बंधन को देखते हुए डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए 8 अगस्त को 92 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं संचालित कीं और 9 अगस्त के लिए 455 अतिरिक्त यात्राओं की योजना बनाई, ताकि ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर भीड़ को कम किया जा सके.

फेस्टिव भीड़ के लिए विशेष प्रबंध

त्योहारों के दौरान दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जाती है. डीएमआरसी ने बताया कि रक्षा बंधन की भीड़ को संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. पीक आवर्स के दौरान अधिक ट्रेनें चलाई गईं और प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर भीड़ को काबू कनरे के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए. 

एक डीएमआरसी अधिकारी ने कहा, "हमारी टीमें यात्रियों की सुविधा के लिए दिन-रात काम कर रही हैं ताकि रक्षा बंधन के दौरान सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित हो." इन प्रयासों ने यात्रियों को कम भीड़ और बेहतर सेवा का अनुभव प्रदान किया.