menu-icon
India Daily

दिल्ली के आनंद विहार में रक्षाबंधन के दिन हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, एक की मौत

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, हॉस्पिटल में दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैल गईं और ऑक्सीजन सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गए. आग लगने की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल स्टाफ ने तुरंत दिल्ली फायर ब्रिगेड को सूचित किया.

Gyanendra Sharma
दिल्ली के आनंद विहार में रक्षाबंधन के दिन हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, एक की मौत
Courtesy: Social Media

Delhi Hospital  Fire: रक्षाबंधन के दिन राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में हॉस्पिटल में आग लग गई. शनिवार दोपहर को आनंद विहार स्थित KOSMOS हॉस्पिटल में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक हाउसकीपिंग स्टाफ की जान चली गई. हॉस्पिटल में धुआं भर जाने के बाद शीशे तोड़कर मरीजों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया.

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, हॉस्पिटल में दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैल गईं और ऑक्सीजन सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गए. आग लगने की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल स्टाफ ने तुरंत दिल्ली फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. 

शीशे तोड़कर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

हॉस्पिटल में धुआं भर जाने के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने शीशे तोड़कर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला. समय रहते बाकी ऑक्सीजन सिलेंडरों को भी हॉस्पिटल से बाहर निकाल लिया गया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. 

हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत

इस हादसे में एक दुखद घटना सामने आई. हाउसकीपिंग स्टाफ अमित ने आग लगने के बाद खुद को एक स्टोर रूम में बंद कर लिया था. घने धुएं के कारण उसका दम घुट गया और उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना ने हॉस्पिटल प्रशासन और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया.

दिल्ली फायर ब्रिगेड ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रण में लाने में कामयाबी हासिल की. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच अभी जारी है. इस घटना ने एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों, खासकर हॉस्पिटलों में अग्नि सुरक्षा उपायों की महत्ता को उजागर किया है.