नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो पुलिस और मेट्रो स्पेशल स्टाफ ने 20 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी का मामला सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. यह मामला 22 जनवरी को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से जुड़ा था, जहां ज्वैलरी से भरा एक बैग चोरी हो गया था. कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में इस संबंध में एफआईआर नंबर 04/2026 के तहत धारा 303 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था.
जांच के दौरान मेट्रो पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की. फुटेज में देखा गया कि पिंक जैकेट और काली पैंट पहनी एक महिला ज्वैलरी बैग लेकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुई और मिलेनियम सिटी सेंटर की दिशा में चली गई. इसके बाद टीम ने आगे के स्टेशनों के कैमरों की जांच शुरू की.
STORY | BSc student, 18, held for stealing bag with Rs 20-lakh valuables at Delhi Metro station
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2026
An 18-year-old woman was arrested for allegedly stealing a bag containing jewellery and other valuables worth about Rs 20 lakh, an official said on Saturday.
READ:… pic.twitter.com/ROS7G4dWCG
बाराखंबा मेट्रो स्टेशन के इंटरनल सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि महिला नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन तक गई थी. वहां वह गेट नंबर 2 से बाहर निकलती दिखाई दी. तकनीकी और मैन्युअल जांच के जरिए आरोपी की पहचान की गई. आरोपी की पहचान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हीना के रूप में हुई.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ चचेरे भाई की शादी के लिए शॉपिंग करने चांदनी चौक मार्केट गई थी. इसी दौरान उसने शिकायतकर्ता का बैग गलती से या बिना ध्यान दिए अपने साथ ले लिया और मेट्रो के जरिए घर चली गई. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी थी.
पुलिस टीम ने आरोपी के बताए पते पर छापेमारी कर ज्वैलरी बैग बरामद किया. बैग में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने और अन्य कीमती ज्वैलरी के सामान मौजूद थे. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.
जांच और आरोपी के बयान के आधार पर कानून के तहत आगे की उचित कार्रवाई की गई है. दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस और मेट्रो स्पेशल स्टाफ की टीम की त्वरित कार्रवाई, सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और आपसी समन्वय की सराहना की है.