बकरी बांधने के विवाद ने लिया हिंसक रूप, आपस में भिड़े हिंदू-मुस्लिम समुदाय; एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे

Delhi Khajuri Area: दिल्ली के खजूरी इलाके में बीती रात एक गंभीर सांप्रदायिक विवाद ने जन्म लिया, जब बकरी बांधने को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए.

Social Media
Princy Sharma

Delhi Khajuri Area: दिल्ली के खजूरी इलाके में बीती रात एक गंभीर सांप्रदायिक विवाद ने जन्म लिया, जब बकरी बांधने को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. यह झगड़ा खजूरी एफ ब्लॉक के 30 फुटा रोड पर हुआ और देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों को इलाके में भारी तादाद में तैनात करना पड़ा.

मामला दरअसल घर के सामने बकरी बांधने को लेकर शुरू हुआ था. हिंदू समुदाय के मनोज धामा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उनके घर के सामने बकरे बांध दिए थे. जब उन्होंने इसे रोका और मना किया, तो उन लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. हालांकि, दिन में यह मामला शांत हो गया था, लेकिन रात को अचानक हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में मनोज की पत्नी को मामूली चोटें आईं और दो अन्य लोग भी घायल हो गए.

पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती

झगड़े के बाद स्थिति बिगड़ते देख पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तुरंत खजूरी इलाके में भेजा गया. सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या अब शांति कायम हो पाएगी?

इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और पुलिस का कहना है कि स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में लाया जाएगा. इस प्रकार के हिंसक झगड़े स्थानीय समुदायों के बीच और भी तनाव पैदा कर सकते हैं, इसलिए अब देखना यह होगा कि पुलिस किस तरह से इस मुद्दे को सुलझाती है.