menu-icon
India Daily

दिल्ली: कावड़ यात्रा के दौरान सड़क जाम और लाउड म्यूजिक से लोग परेशान, पुलिस से की शिकायत

Delhi Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ यात्रा स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. कई निवासियों को कहना है कि कांवड़ यात्रा से सड़कें जाम हैं, बहुत तेज म्यूजिक बज रहा है और दैनिक जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kanwar Yatra

Delhi Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ यात्रा स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. कई निवासियों को कहना है कि कांवड़ यात्रा से सड़कें जाम हैं, बहुत तेज म्यूजिक बज रहा है और दैनिक जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. लोग बड़े-बड़े स्पीकर वाले बड़े ट्रक में लगातार म्यूजिक बजा रहे हैं जिससे कांवड़ मार्ग पर रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. कई शिकायतों के बावजूद, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस समस्या के समाधान के लिए कुछ खास नहीं कर रही है.

इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के हैं, जहाँ कई स्थानीय निवासी और हाउसिंग सोसाइटी शोर के कारण हो रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर भी चिंतित हैं.

हर जिले में यात्रा के विशेष इंतजाम:

दिल्ली पुलिस का कहना है कि, उन्होंने हर जिले में यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था की हैं. शुक्रवार को लगभग 200 शिकायतें मिली, जिनमें ज्यादातर ट्रैफिक और लाउड म्यूजिक की थीं. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, आश्रम और महारानी बाग जैसे इलाकों में काफी शोर है. निवासियों का कहना है कि लाउड म्यूजिक के चलते बच्चों को पढ़ाई करने में और बुजुर्गों को आराम करने में दिक्कत हो रही है. 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वो शांति बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं. लगभग 600 पुलिसकर्मी हर रोज तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली में, लोगों ने शिकायत की है कि तीर्थयात्री रात में मुख्य सड़कों को छोड़कर स्थानीय गलियों में घुस रहे हैं, जिससे कॉलोनियों में शोर और यातायात की समस्या पैदा हो रही है. 

पूर्वी दिल्ली में, एनएच 9, एनएच 24, विकास मार्ग और अक्षरधाम जैसी जगहों पर भी कांवड़ यात्रियों का भारी जमावड़ा देखा जा रहा है. पूर्वी दिल्ली में पुलिस का कहना है कि वो शिकायतों पर कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उनके पास 1,000 से अधिक कर्मचारी ड्यूटी पर हैं, जिनकी टीमें तीर्थयात्रियों से बात कर रही हैं और उन्हें आवाज कम करने के लिए कह रही हैं.