सोमवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कोलकाता जा रही एक फ्लाइट रनवे पर दौड़ रही थी, तभी अचानक पायलट ने तेज रफ्तार में ब्रेक लगा दिए और टेकऑफ को बीच में ही रोक दिया. घटना के समय विमान की रफ्तार लगभग 155 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. इस कदम से यात्रियों की जान तो बच गई, लेकिन फ्लाइट में बैठे लोग डर से सन्न रह गए.
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट ने किसी तकनीकी गड़बड़ी या संभावित खतरे को भांपते हुए तुरंत निर्णय लिया और रनवे पर ही विमान को रोकने का फैसला किया. हालांकि, अभी तक इस बारे में एयरलाइंस या एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह भी साफ नहीं हो पाया है कि फ्लाइट किस एयरलाइंस की थी. घटना के बाद विमान को पार्किंग बे में वापस ले जाया गया और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरी फ्लाइट से भेजने की तैयारी शुरू हुई.
इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से विमान में सवार यात्री सहम गए. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की और फ्लाइट के अचानक रुकने को लेकर सवाल उठाए. फिलहाल DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग की मदद से टेकऑफ रोकने की असली वजह जल्द सामने आ सकती है.