menu-icon
India Daily

'आप' नेता आतिशी मिरदर्द मार्ग के दुकानदारों से मिलीं, भाजपा के बुलडोजर से दुकानें बचाने का दिया भरोसा

दिल्ली के मिरदर्द मार्ग की दुकानों को तोड़े जाने के नोटिस के खिलाफ आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि ‘‘आप’’ पार्टी उनके साथ खड़ी है और भाजपा के बुलडोजर के खिलाफ सड़क से लेकर संसद और कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अब यह सरकार न केवल लोगों को बेघर कर रही है बल्कि उनके रोजगार पर भी प्रहार कर रही है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'आप' नेता आतिशी मिरदर्द मार्ग के दुकानदारों से मिलीं, भाजपा के बुलडोजर से दुकानें बचाने का दिया भरोसा
Courtesy: web

दिल्ली की सियासत में एक बार फिर ‘बुलडोजर राजनीति’ चर्चा में है. मिरदर्द मार्ग पर दशकों से चल रही दुकानों को तोड़े जाने के नोटिस के बाद हड़कंप मच गया है. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मौके पर जाकर दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए इसे गरीब विरोधी और संविधान विरोधी कार्रवाई बताया.

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अब सिर्फ झुग्गियों पर ही नहीं, जनता के रोजगार पर भी बुलडोजर चला रही है. उन्होंने कहा कि मिरदर्द मार्ग की दुकानें वर्षों से चल रही हैं और ये दुकानदार अपनी मेहनत से अपने परिवारों का पालन-पोषण कर रहे हैं. ऐसे में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उनकी दुकानों को तोड़ना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि दिल्ली के लाखों परिवारों को बेरोजगार करने की साजिश है. भाजपा आखिर क्या चाहती है—लोगों के घर टूटें, रोजगार छिन जाए और वो सड़कों पर आ जाएं?

चुनावी वादों की याद दिलाई, ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ पर सवाल

आतिशी ने भाजपा के पुराने वादों को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने दावा किया था कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ देंगे. लेकिन सत्ता में आते ही उन्हीं झुग्गियों को तोड़ा जाने लगा. उन्होंने कहा कि वह खुद जंगपुरा और मद्रासी कैंप जैसे इलाकों में गईं जहां लोगों को नोटिस थमाकर उजाड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी कार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी थी, लेकिन जब बुलडोजर आया तो कोई भाजपा नेता मदद को नहीं पहुंचा.

‘आप’ का संकल्प: सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी लड़ाई

आतिशी ने मिरदर्द मार्ग के दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि हम सड़क पर भी लड़ेंगे, संसद में भी आवाज उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे. भाजपा के बुलडोजर को रोकने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि बटला हाउस मामले में भी ‘आप’ ने कोर्ट से राहत दिलवाई थी, और यहां भी वैसा ही किया जाएगा.

गरीबों की ताक़त को कम मत आंकों: आतिशी की चेतावनी

सभा को संबोधित करते हुए आतिशी ने चेताया कि भाजपा गरीबों की ताक़त को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीब ही इस शहर को चलाते हैं- कोई ऑटो चलाता है, कोई दुकान, कोई सफाई करता है. अगर सरकार ने इन्हें ही उजाड़ा तो पूरा शहर थम जाएगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हमेशा गरीबों के साथ थे, हैं और रहेंगे. लोगों को अकेला महसूस करने की जरूरत नहीं, ‘आप’ उनके साथ हर कदम पर है.