menu-icon
India Daily

अब दिल्ली की महिलाएं फ्री में करेंगी बस यात्रा, जारी होगा 'सहेली स्मार्ट कार्ड'; जानें कैसे करें अप्लाई

दिल्ली सरकार ने सहेली स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है, जो महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को DTC और Cluster बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा. यह कार्ड राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के तहत जारी होगा. कार्ड में रिचार्ज और टॉप-अप की सुविधा भी होगी, जिससे अन्य सार्वजनिक परिवहन पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Saheli Smart Cards
Courtesy: Pinterest

Saheli Smart Cards: दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए एक बड़ी घोषणा की है. सहेली स्मार्ट कार्ड नामक यह स्मार्ट कार्ड, जिसमें आपके नाम और फोटो होंगे अब दिल्ली के DTC और Cluster बसों में मुफ्त यात्रा का अवसर देगा. इस कार्ड को राष्ट्रीय सामान्य मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के तहत जारी किया जाएगा.

यह स्मार्ट कार्ड दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए है, जिनकी उम्र 12 साल या उससे अधिक हो और जो दिल्ली के निवासी हों. इस कार्ड के जरिए वे DTC और Cluster बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इसके अलावा, कार्ड में रिचार्ज और टॉप-अप की सुविधा भी होगी, जिससे अन्य सार्वजनिक परिवहन सिस्टम पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसे प्राप्त करें सहेली स्मार्ट कार्ड?

इस डिजिटल कार्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदकों को दिल्ली सरकार के DTC पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा. इसके बाद, उन्हें एक सहयोगी बैंक को चुनकर, KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बैंक कार्ड को आवेदक के पते पर भेजेगा.

जरूरी दस्तावेज:

सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको ये जरूरी दस्तवेज जमा करना होगा:

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • दिल्ली में रहने का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक-specific KYC दस्तावेज

क्या हो अगर कार्ड खो जाए?

अगर कार्ड खो जाए, तो आपको उसे जारी करने वाले बैंक को सूचित करना होगा. बैंक अपनी शर्तों के अनुसार नया कार्ड जारी करेगा.

कार्ड के फायदे और अन्य जानकारी

इस स्मार्ट कार्ड के जरिए महिलाओं को मुफ्त यात्रा तो मिलेगी ही, साथ ही यह कार्ड पेपरलेस और सुरक्षित यात्रा का एक नया दौर शुरू करेगा. हालांकि, बैंक कार्ड जारी करने और रखरखाव के लिए कुछ मामूली शुल्क ले सकते हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना की घोषणा करते हुए पहले के पिंक टिकट सिस्टम की आलोचना की थी, जिसे उन्होंने भ्रष्टाचार का कारण बताया था. अब, सहेली स्मार्ट कार्ड  के माध्यम से महिलाएं और ट्रांसजेंडर्स सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगी.