menu-icon
India Daily

गोपाल खेमका हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया

Khemka Murder Accused Killed: पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है. मंगलवार को शूटर को हथियार देने वाले विकास उर्फ ​​राजा को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Khemka

Khemka Murder Accused Killed: पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है. मंगलवार को शूटर को हथियार देने वाले विकास उर्फ ​​राजा को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. बता दें कि यह घटना पटना पुलिस द्वारा मालसलामी इलाके में छापेमारी के दौरान हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा ने पहले पुलिस पर फायरिंग की और जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई.

इससे पहले पुलिस ने मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया था. इसका नाम उमेश है और यह पटना में रहता है. पुलिस का कहना है कि उमेश ही वह व्यक्ति है जिसने 4 जुलाई को गोपाल खेमका को गोली मारी थी. सोमवार को पुलिस ने दो और संदिग्धों को भी पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

उमेश को खेमका की हत्या के लिए किया था हायर:

हत्या वाली रात के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि यह प्लान किया हुआ हमला था. कथित तौर पर उमेश को खेमका की हत्या के लिए हायर किया गया था. वह खेमका के घर के पास इंतजार कर रहा था और जैसे ही वो अपनी कार से बाहर निकले उन्हें गोली मार दी गई. 

बता दें कि गोपाल खेमका एक प्रतिष्ठित व्यवसायी थे और साथ ही मगध अस्पताल के मालिक थे. वह पटना में कई सामाजिक और सामुदायिक ग्रुप्स से भी जुड़े हुए थे. शुक्रवार देर रात करीब 11:40 बजे गांधी मैदान इलाके में उनके घर के ठीक बाहर खेमका की हत्या हुई. इस घटना से पटना और पूरे बिहार के लोगों में गुस्से का माहौल है. विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है.