menu-icon
India Daily

सीएम से लेकर मंत्रियों तक ने दावा किया था, जल निकासी के सारे इंतजाम पुख्ता हैं तो फिर क्यों डूबी दिल्ली?- सौरभ भारद्वाज

Delhi Water Drainage: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर जलमग्न हो गई. बुधवार की शाम हुई एक घंटे की बारिश में चार इंजन वाली बीजेपी की सरकार के सारे दावे फुस्स हो गए. पूरी दिल्ली में जगह-जगह हुए जलभराव से दिल्लीवालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Shilpa Shrivastava
Saurabh Bhardwaj

Delhi Water Drainage: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर जलमग्न हो गई. बुधवार की शाम हुई एक घंटे की बारिश में चार इंजन वाली बीजेपी की सरकार के सारे दावे फुस्स हो गए. पूरी दिल्ली में जगह-जगह हुए जलभराव से दिल्लीवालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर हुए भारी जलभराव से वाहन रेंगने को मजबूर हुए. चार इंजन होने बावजूद बीजेपी सरकार जलभराव रोकने में फिर फेल हुई. 

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर सड़कों पर हुए जलभराव की तस्वीरें साझा कर बीजेपी की नाकामी पर तीखा हमला बोला. सौरभ भारद्वाज ने लुटियंस दिल्ली में जलभराव की फोटो साझा कर कहा कि ये दिल्ली का लुटियंस इलाका है. प्रवेश वर्मा जो पीडब्ल्यूडी, जल और फ्लड कंट्रोल मंत्री हैं, के सरकारी घर के पास सड़क पर सिर्फ एक घंटे की बारिश में ही ये हाल है. इनके घर के पास की सड़क का सिर्फ एक घंटे की बारिश में ये हाल है. एक और पोस्ट कर कहा कि एक घंटे की बारिश में फुलेरा पंचायत के चारो इंजन पानी में डूबे. बारिश से अलकनंदा-ग्रेटर कैलाश का बुरा हाल है.

दिल्ली में जलभराव को लेकर सरकार के दावे निकले झूठे- सौरभ

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा समेत अन्य मंत्रियों और नेताओं ने बेहिसाब दावे किए थे कि दिल्ली पानी में नहीं डूबेगी. इनका दावा था कि जलभराव को रोकने के लिए सरकार ने सारे इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार से पूछा कि अगर सारे इंतजाम पुख्ता थे तो फिर एक घंटे की बारिश में दिल्ली क्यों डूबी? सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सच तो ये है कि बीजेपी के चारों इंजन दिल्ली में कबाड़ हो चुके हैं. 

दिल्ली सरकार को दिल्लीवालों की फिक्र नहीं है. सिर्फ सरकार ही क्यों एमसीडी, केंद्र सरकार और एलजी सरकार को भी दिल्लीवासियों की फिक्र नहीं है. दिल्ली सरकार के सभी दावे सिर्फ हवा हवाई हैं. इसलिए एक घंटे की बारे में सारे दावे फुस्स हो गए. बीजेपी वालों को सिर्फ बड़ी-बड़ी बाते करनी आती है. ये लोग सिर्फ दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. हकीकत तो यह है कि इन्होंने दिल्ली में जल भराव से निपटने के लिए कोई ठोस काम नहीं किया है.

अंकुश नारंग ने एक्स पर एक वीडियो किया शेयर:

आप के वरिष्ठ नेता व एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें जलभराव दिखाई दे रहा है. साथ ही कहा कि चार इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद भी दिल्ली बनी जल-नगर. सीएम रेखा गुप्ता जी के वादे फिर साबित हुए खोखले. मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा था कि इस बार दिल्लीवाले मानसून इंजॉय करेंगे. सच में सर, इस बार तो जलभराव ने दिल्ली शहर को स्विमिंग पूल बना दिए. मेयर साहब अब आप भी आ जाइए. चलिए मिलकर स्विमिंग करते हैं.

अंकुश नारंग ने एक्स एक और पोस्ट कर कहा कि दिल्ली सरकार और बीजेपी शासित एमसीडी के मानसून को लेकर सारे वादे निकले खोखले. बारिश से पहले बड़े-बड़े दावे किए गए थे कहा गया था कि दिल्ली वाले इस बार मानसून एंजॉय करेंगे. अब भाजपा की 'एंजॉयमेंट' की परिभाषा देखिए, बसों का डूबना, गाड़ियों का फँसना, लोगों का सड़क पर तैरना, अब तो दिल्ली की जनता को अंडरग्राउंड में भी स्विमिंग करने के लिए मजबूर कर दिया है. दिल्ली की सड़कों को तालाब और स्विमिंग पूल बनाने के लिए मेयर राजा इकबाल सिंह जी आपको तहे दिल से धन्यवाद.