
बारिश में डूबी दिल्ली, सड़कें जलमग्न, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन
Sagar Bhardwaj
2025/07/09 23:27:39 IST

दिल्ली में झमाझम बारिश
बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई.
Credit: Delhi rain
बदतर हुए हालात
बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर फिर से जलजमाव की समस्या देखने को मिली.
Credit: Delhi rain
वादा तेरा वादा
जरा सी तेज बारिश के बाद सरकार के सारे वादे और इरादे फेल नजर आए.
Credit: Delhi rain
जाम में फंसे वाहन
जलजमाव के कारण कई जगह पर भारी जाम की समस्या देखने को मिली.
Credit: Delhi rain
RTO में जलजमाव
भारी बारिश के बाद आरटीओ पर भारी जलजमाव देखा गया.
Credit: Delhi rain
हर बार यही हाल
बारिश में दिल्ली में हर बार यही हालात देखने को मिलते हैं.
Credit: Delhi rain
तमाम वादे फेल
सीएम रेखा गुप्ता ने वादा किया था कि इस बार दिल्ली में जलजमाव की समस्या पैदा नहीं होगी.
Credit: Delhi rain