menu-icon
India Daily

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का नहीं होगा नवीनीकरण, जाने क्यों हुआ टेंडर निरस्त

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लोक निर्माण विभाग द्वारा राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए गए थे. जिनमें से एक उनके निवास के लिए और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Delhi Chief Minister Rekha Gupta
Courtesy: Social Media

दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास के लिए 60 लाख रुपये के नवीकरण टेंडर को "प्रशासनिक कारणों" से रद्द कर दिया. यह जानकारी एक आधिकारिक दस्तावेज में सामने आई. सीएम गुप्ता को लोक निर्माण विभाग ने राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए थे. जिनमें से एक उनके आवास के लिए और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए. उन्होंने पिछले हफ़्ते अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया.

पीटीआई के अनुसार, रद्द किए गए नवीकरण प्रस्ताव में व्यापक विद्युत फिटिंग्स शामिल थीं, जिनमें 14 एयर कंडीशनर, कई टेलीविजन और अन्य विद्युत उपकरण थे, जिनका उद्देश्य मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को उन्नत करना था.

जनसुनवाई में जनता से संवाद

बुधवार (9 जुलाई) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राज निवास मार्ग पर अपने कैंप कार्यालय में पहली बार 'जनसुनवाई' आयोजित की, जिसमें उन्होंने जनता की शिकायतें सुनीं और उनके साथ संवाद किया. इस कैंप कार्यालय का उद्घाटन उन्होंने शुक्रवार को किया था. उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, “जनसेवा हमारी सरकार का सर्वोच्च कर्तव्य है.

53 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं

मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने एकीकृत जिला परियोजना कोष और जिला परियोजना कोष योजनाओं को मंजूरी दी, जिनके लिए 53 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इन कोषों से सभी सरकारी जिलों में छोटी लेकिन आवश्यक विकास परियोजनाओं को बिना नौकरशाही बाधाओं के आसानी से पूरा किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पहल को 'प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन' के सुशासन मंत्र पर आधारित बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य व्यवस्था को विकेंद्रीकृत करना है, ताकि हर स्तर पर विकास परियोजनाएं तेजी से पूरी हो सकें.