Delhi air quality: प्रदूषण ने दिल्ली के दरवाजे पर दस्तक दे दी है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 169 तक पहुंच गया. शनिवार का AQI पिछले दिन दर्ज किये गये 120 से काफी ऊपर था तथा इस वर्ष 14 जून के बाद से सबसे खराब था. दिल्ली का आसमान कई महीनों में पहली बार धुंध की चादर में लिपटा हुआ है, जो संभवतः आने वाले सप्ताहों का संकेत है.
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
रविवार के लिए दिल्ली का मौसम पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.8 डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग ने आगे बताया कि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.8 डिग्री अधिक था. शाम 5.30 बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 54 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने रविवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
मुख्य बात यह देखने की होगी कि रविवार को AQI की सुई कहां रहती है, ताकि पता चल सके कि क्या राष्ट्रीय राजधानी पहले ही प्रदूषण से भरे दिनों की अपनी वार्षिक परंपरा में प्रवेश कर चुकी है.