नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार इलाके में कॉलेज छात्रा पर हुए एसिड अटैक केस में अब नया मोड़ आ गया है. मुख्य आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वह पहले पीड़िता के पिता के यहां काम करती थी, इसी दौरान उसने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और फिर निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.
यह घटना उस समय सामने आई जब 20 वर्षीय युवती पर अशोक विहार इलाके में कथित रूप से पीछा करने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसिड फेंका. पुलिस के अनुसार, तीन युवक ईशान, अरमान और एक अन्य साथी लड़की को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास रोकते हैं. इसी दौरान झगड़ा होता है और ईशान द्वारा लाए गए एसिड को अरमान पीड़िता पर फेंक देता है. युवती ने चेहरे को बचाने की कोशिश की जिससे उसके दोनों हाथ झुलस गए.
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता खतरे से बाहर है और जल्द डिस्चार्ज हो जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती का लंबे समय से पीछा कर रहे थे और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
पीड़िता के भाई ने कहा कि हमलावरों में से एक हमारे घर के पास ही रहता है. उसने पहले भी मेरी बहन को परेशान किया था, लेकिन बहन ने मना किया तो उसने हमला कर दिया. हम चाहते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले.
इस बीच, मुख्य आरोपी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पीड़िता का पिता ही उसका शोषण करता था. उसने कहा कि मैं कुछ समय तक उसके यहां काम करती थी. उसने झांसा देकर मेरे साथ संबंध बनाए और फिर वीडियो बनाकर धमकाने लगा. वहीं, पीड़िता के चाचा ने कहा कि यह आरोप झूठे हैं और जांच को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने दोनों मामलों एसिड अटैक और रेप के आरोप की जांच शुरू कर दी है. महिला आयोग ने भी घटना पर संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़िता को मुआवजा देने की मांग की है. आयोग ने कहा कि एसिड अटैक महिलाओं के खिलाफ सबसे क्रूर अपराधों में से एक हैं, इन्हें शून्य सहिष्णुता के साथ निपटाया जाना चाहिए.