menu-icon
India Daily

दिल्ली में DU की छात्रा पर सरेराह तेजाब से हमला, एक महीने पहले हमलावर से हुई थी तीखी बहस

पीड़िता मुकुंदपुर की रहने वाली थी और अशोक विहार स्थित अपने कॉलेज जा रही थी. तभी मुकुंदपुर का रहने वाला जितेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ वहां आया और उस पर तेजाब से हमला कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
DU Delhi University Laxmi Bai College girl student acid attack in Ashok Vihar
Courtesy: grok

रविवार (26 अक्टूबर 2025) को दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक 20 वर्षीय छात्रा पर तीन लड़कों ने तेजाब फेंक दिया. इस हमले में महिला के दोनों हाथ जल गए. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. 

कॉलेज जाते समय किया हमला

दिल्ली के मुकुंदपुर की रहने वाली महिला अशोक विहार स्थित अपने लक्ष्मी बाई कॉलेज जा रही थी तभी मुकुंदपुर का ही रहने वाला जितेंद्र मोटरसाइकिल पर अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ वहां आ धमका. जितेंद्र ने कथित तौर पर तेजाब की बोतल अपने दोस्त अरमान के हाथों में थमा दी जिसने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया और इसके बाद तीनों आरोपी वहां से भाग गये.

महिला के दोनों हाथ जले

महिला ने तुरंत अपने आप को बचाने के लिए अपने हाथों से अपने चेहरे को ढंकने की कोशिश की और इसी वजह से उसके दोनों हाथ तेजाब से जल गए. महिला को तुरंत दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक महीने पहले जितेंद्र से हुई थी तीखी बहस

पीड़ित महिला ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और एक महीने पहले उसकी उसके तीखी बहस हुई थी. क्राइम टीम और FSL ने क्राइम सीन का दौरान किया और महिला के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.