menu-icon
India Daily

दिल्ली में फिर बम धमाके की धमकी, स्कूल, एयरपोर्ट सहित 100 से 150 जगहों पर भेजा गया ईमेल

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) को रविवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
delhi igi airport
Courtesy: Social media

Delhi IGI airport gets bomb threat: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) को रविवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर के कुछ स्कूलों और कई अन्य संस्थानों को भी इसी तरह के बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. दिल्ली पुलिस के हवाले से एएनआई ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मेल भेजने वाले ने अपने ग्रुप का नाम टैरोराइज 111 बताया है. 100 से 150 मेल आईडी पर बम की धमकी वाला यह मेल आया है. जिसकी जांच की जा रही है. बताया गया कि जैसे ही एयरपोर्ट और अन्य संस्थानों को धमकी भरा यह मेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

पहले अधिकारियों ने अफवाह बताया

बम की धमकियों का यह ताज़ा दौर उस दिन आया जब पहले बताया गया था कि दिल्ली के दो स्कूलों को रविवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिन्हें बाद में अधिकारियों ने अफवाह बताया. पीटीआई की एक रिपोर्ट में दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि जिन स्कूलों को ये धमकियां मिलीं, उनमें द्वारका स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और कुतुब मीनार के पास एक सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं.

अधिकारी ने कहा, पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक इकाइयों को प्रभावित स्कूलों में तुरंत तैनात किया गया ताकि तलाशी अभियान ठीक से चलाया जा सके. हालाँकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हाल के महीनों में शहर और उसके बाहर विभिन्न संस्थानों को निशाना बनाकर बम की धमकी वाले ईमेल की बाढ़ आ गई है, जिनमें से सभी को अब तक फर्जी बताया गया है.