menu-icon
India Daily

दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले प्लेन में खराबी, लंदन जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट

दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया. पायलट ने तकनीकी खामी की आशंका के चलते उड़ान रद्द कर दी और विमान को वापस खड़ा किया गया. एयर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए यह फैसला लिया गया और यात्रियों को जल्द गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
AIR INDIA
Courtesy: WEB

एयर इंडिया को गुरुवार को एक तकनीकी खामी के चलते लंदन के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट को उड़ान भरने से पहले ही रोकना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद यह विमान जब रनवे पर टेकऑफ के लिए आगे बढ़ रहा था, तभी कॉकपिट क्रू को संभावित खराबी का संकेत मिला. इसके बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टेकऑफ रद्द कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट AI2017 को उड़ान भरने से ठीक पहले रोक दिया गया. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उड़ान को ऑपरेट करने वाले बोइंग 787-9 विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई गई. कॉकपिट क्रू ने तुरंत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए टेकऑफ बंद किया और विमान को दोबारा बे में ले जाया गया, ताकि पूरी सावधानी से उसकी जांच की जा सके.

यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान का इंतज़ाम

इस असुविधा के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों को लंदन भेजने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा ग्राउंड स्टाफ भी यात्रियों को हर संभव सहायता और सुविधा दे रहा है ताकि उन्हें अधिक परेशानी न हो. एयर इंडिया का कहना है कि इस देरी से यात्रियों को जो असुविधा हुई है, उसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं.

यात्रियों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं

इस फ्लाइट में कुल कितने यात्री सवार थे, इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. विमान की जांच जारी है और तकनीकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में इस तरह की खामी दोबारा न हो. एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की तकनीकी अनदेखी नहीं की जाती.