menu-icon
India Daily

15 अगस्त को भारत मनाएगा अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस, पीएम राष्ट्र के नाम देंगे संदेश

79th Independence Day: कल भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्र के नाम भाषण देंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
79th Independence Day

79th Independence Day: भारत कल यानी 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. हर साल की तरह, इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से इस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत है, जो 2047 तक भारत के एक विकसित देश बनने के सपने को दिखाता है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे. 

लाल किले पर प्रधानमंत्री को सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के 96 जवान विशेष सलामी देंगे. इस साल कमान वायु सेना के पास है और विंग कमांडर एएस सेखों इसका नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर जाकर राष्ट्रिय ध्वज फहराएंगे, जिसमें फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा पीएम की मदद करेंगी. इसी दौरान, भारत में बनी तोपों से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

ज्ञानपथ पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो:

लाल किले के ऊपर दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे जिसमें से एक पर भारतीय ध्वज होगा और दूसरे पर ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज होगा. ज्ञानपथ पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो दिखाया जाएगा. इस साल के इनवाइट्स पर भी यह लोगो और नए भारत के प्रतीक चिनाब पुल की फोटो होगी.

लगभग 2,500 एनसीसी कैडेट और स्वयंसेवक कार्यक्रम स्थल पर नया भारत का लोगो बनाएंगे. इस दौरान 5,000 से ज्यादा स्पेशल गेस्ट शामिल होंगे. यहां पर ओलंपिक के एथलीट और खेलो इंडिया पैरा गेम्स जैसे खेल आयोजनों के स्वर्ण पदक विजेता भी मौजूद होंगे. भारत भर से 1500 लोग ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर भारत की समृद्ध और विविध संस्कृति को दिखाएंगे.

राष्ट्र के नाम होगा पीएम का भाषण:

ध्वजारोहण और हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के नाम एक भाषण देंगे. उम्मीद है कि वह ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले, पाकिस्तान के साथ भारत के मुद्दों और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य पर बोलेंगे. बता दें कि पहली बार, सैन्य और अर्धसैनिक बैंड ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए शाम को पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर म्यूजिक बजाएंगे.