menu-icon
India Daily

Delhi Minor Beaten To Death: दिल्ली बाल सुधार गृह में मचा बवाल, 17 साल के लड़के को नहाने के विवाद में मार डाला

Delhi Minor Beaten To Death: दिल्ली के एक किशोर गृह में नहाने को लेकर हुए विवाद में एक 17 वर्षीय लड़के की दूसरे किशोर ने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Delhi Minor Beaten To Death
Courtesy: social media

Delhi Minor Beaten To Death: दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र स्थित एक बाल सुधार गृह में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान करण के रूप में हुई है. घटना के बाद बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, बाथरूम में नहाने की व्यवस्था को लेकर दो किशोरों के बीच कहासुनी हो गई थी. उसी दौरान एक तीसरा किशोर विवाद शांत कराने के इरादे से बीच में आया, लेकिन उसने खुद ही हिंसक रूप अपना लिया. बताया जा रहा है कि इसी तीसरे किशोर ने करण पर अचानक हमला बोल दिया और उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह गिर नहीं गया.

गंभीर चोटों से करण की मौत

मौके पर मौजूद अन्य किशोरों और कर्मचारियों ने घायल करण को तुरंत हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि करण के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

CCTV फुटेज से सुराग जुटाने की कोशिश

पुलिस अब बाल सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के क्रम और विवाद के कारणों की पूरी जानकारी मिल सके. अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा.

इस घटना के बाद सरकारी देखरेख में चल रहे बाल गृहों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों और बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रशासन को ऐसे संस्थानों में निगरानी और सुरक्षा के स्तर को बेहतर करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.