menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार हुई तेज, 5 दिनों तक प्रदेश भर में जमकर होगी बारिश, अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से मध्यम वर्षा का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियों के जारी रहने की संभावना जताई है, वहीं 16 जुलाई के बाद कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chhattisgarh Weather
Courtesy: Social Media

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और अन्य मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है. यह सक्रिय मानसून चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिकाओं के कारण है, जो वातावरण में नमी को बढ़ा रहे हैं. हालांकि, 16 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है. आइए, छत्तीसगढ़ के मौसम के ताजा हाल और पूर्वानुमान को विस्तार से जानते हैं.

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता का कारण गंगीय पश्चिम बंगाल से शुरू हुआ एक निम्न दबाव क्षेत्र है, जो अब झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण झारखंड में 5.8 किमी ऊंचाई तक एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके अलावा, मानसून द्रोणिका सूरतगढ़, भिवानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टनगंज से होती हुई उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है. 

11 जुलाई 2025 का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 11 जुलाई के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों, जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, और महासमुंद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर शहर में दिनभर बादल छाए रहेंगे, और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. तापमान 29°C (अधिकतम) और 24°C (न्यूनतम) के आसपास रहेगा. अगले 4-5 दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता बनी रह सकती है, लेकिन 16 जुलाई से बारिश में कमी आने की संभावना है.

बीते 24 घंटों का मौसम रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई. कुछ प्रमुख आंकड़े:

  • सबसे अधिक तापमान: बिलासपुर में 31.2°C
  • सबसे कम तापमान: राजनांदगांव में 20.0°C

भारी वर्षा वाले स्थान:

  • मरीं बंगला देवरी: 12 सेमी
  • अकलतरा, अर्जुन्दा, डौंडीलोहारा: 8 सेमी
  • लोरमी, भोथिया, कुमर्दा: 7 सेमी
  • तखतपुर, मुकडेगा: 6 सेमी
  • रतनपुर, लवन, सामरी, बोदरी, अंबागढ़ चौकी, कुकदूर: 4 सेमी
  • अन्य स्थानों पर 1-3 सेमी बारिश

इन क्षेत्रों में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, और कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.