Chhattisgarh Bear Viral Video: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देर रात पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में एक भालू को घंटी बजाते हुए देखा गया. भालू का यह अंदाज लोगों को भक्ति से जुड़ा हुआ प्रतीत हुआ और कई लोग इसे भगवान शिव की कृपा मान रहे हैं.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भालू मंदिर परिसर में प्रवेश करता है और मंदिर के बाहर लगी घंटी को अपने पंजों से सहजता से बजाता है. वहां मौजूद लोग इस घटना को देखकर हैरान हो गए. स्थानीय लोगों ने इसे प्रकृति और आस्था का अद्भुत संगम बताया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे 'शिव भक्त भालू' कहकर पुकार रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालू मंदिर में जाकर घंटी बजाते दिेखा. स्थानीय लोग ये देखकर इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. #kanker #GaneshChaturthi2025 pic.twitter.com/oMCOByOtB5
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) August 27, 2025Also Read
- कैश से नहीं मिलेगी शराब, करना होगा ऑनलाइन पेमेंट, किस बीजेपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
- Chhattisgarh Flood: छत्तीसगढ़ में बाढ़ से हुए तीन दर्दनाक हादसे,17 बहे, 11 को बचाया लेकिन 3 की मौत, 3 की तलाश में जुटी SDRF
- 'बेरोजगार होने पर पति को ताना मारती थी पत्नी, छत्तीसगढ़ HC ने कहा ये क्रूरता है; तलाक की अर्जी मंजूर
कांकेर क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है और यहां भालुओं का आना-जाना आम बात है. अक्सर भालू जंगल से निकलकर गांवों और सड़कों पर दिखाई देते हैं. हालांकि, मंदिर में प्रवेश कर भालू का इस तरह से घंटी बजाना पहली बार देखने को मिला है. इससे पहले भी कांकेर से भालुओं के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. हाल ही में पूर्व सांसद मोहन मंडावी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे पूजा के दौरान मंदिर पहुंचे भालू को नारियल खिलाते नजर आए थे.
लोगों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने लिखा कि भक्ति की कोई सीमा नहीं होती, चाहे वह इंसान हो या जानवर. वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब तो मंदिर में भालू के लिए प्रसाद का इंतजाम भी करना पड़ेगा. यह अनोखा दृश्य जहां लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं इसे श्रद्धा और भक्ति से जोड़कर देखने वालों की संख्या भी बढ़ रही है.