Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक अजीब और शर्मनाक घटना सामने आई है. नांदघाट थाना क्षेत्र के टेमरी गांव में एक मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन घायल चालक की मदद करने की बजाय सभी लोग मुर्गियों को लूटने में जुट गए.
घटना के वक्त वाहन में हजारों मुर्गियां थीं, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गईं. आसपास के ग्रामीणों ने इन मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया और कुछ ही समय में अधिकतर मुर्गियां गायब हो गईं. लोगों की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी ने भी गंभीर रूप से घायल चालक की मदद नहीं की.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग मुर्गियों को पकड़कर अपने साथ ले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, अब तक वाहन चालक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी.
बेमेतरा में मुर्गी ले जा रही एक पिकप वाहन सड़क पर पटल गई। लोगों ने मदद करने के बजाय मुर्गी लेकर भागना शुरू कर दिया। @BemetaraDist #Chhattisgarh #hen #RoadAccident pic.twitter.com/BxBweAAQwq
— Voice of Chhattisgarh (@CGVOICE00777) June 20, 2025
घायल चालक ने बताया कि वह मुर्गियां लेकर एक फर्म की ओर जा रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही हादसा हुआ, ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बिना किसी संकोच के मुर्गियों को उठा-उठाकर अपने घर ले गई. यह घटना केवल एक सड़क हादसा नहीं है, बल्कि समाज की उस गिरती सोच को भी उजागर करती है, जहां इंसानियत से ज्यादा लोगों के लिए मुफ्त सामान की कीमत बढ़ गई है.