menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में फिर बिगड़ेगा मौसम, अगले तीन दिन तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Chhattisgarh Weather: प्रदेशभर में मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. बस्तर और बिलासपुर में कई जगह भारी बारिश हुई. चारामा में 8 सेमी, पथरिया में 7 सेमी, जबकि बलौदा बाजार, देवभोग सहित कई जिलों में 5 सेमी से लेकर 2 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Chhattisgarh Weather
Courtesy: Pinterest

Chhattisgarh Weather: देश में अजब-गजब मौसम का हाल है. कहीं धूप कहीं तेज बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य में खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अधिकांश जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है. इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बस्तर और बिलासपुर संभाग में कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. कांकेर जिले के चरमा में सबसे अधिक 82 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34°C और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 19.2°C दर्ज किया गया.

मौसम का ताजा हाल

प्रदेशभर में मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. बस्तर और बिलासपुर में कई जगह भारी बारिश हुई. चारामा में 8 सेमी, पथरिया में 7 सेमी, जबकि बलौदा बाजार, देवभोग सहित कई जिलों में 5 सेमी से लेकर 2 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई.

सिनोप्टिक सिस्टम का असर

उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर बने निम्न दबाव क्षेत्र और सक्रिय द्रोणिका के चलते छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है. साथ ही विदर्भ और दक्षिण महाराष्ट्र तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

दो दिन बाद मौसम का रुख

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. उसके बाद बारिश थोड़ी कम होगी लेकिन हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा.

रायपुर का पूर्वानुमान

13 सितंबर को राजधानी रायपुर में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने की संभावना है.

Topics