menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ में सेना को बड़ी सफलता, 1 करोड़ और 26 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर

अभियान के तहत इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 229 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है जिनमें से 208 अकेले बस्तर डिवीजन में मारे गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Two Naxals carrying bounty of Rs 1 crore and 26 lakh killed in army encounter in Chhattisgarh

अमित शाह की शपथ के अनुसार, भारत से नक्सलियों के सफाए का काम युद्ध स्तर पर जारी है. बुधवार (13 अगस्त) को छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड और इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस की 27वीं बटालियन के एक संयुक्त अभियान में दो इनामी नक्सली ढेर कर दिए गए. 13 अगस्त को सेना और नक्सलियों के बीत जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें सेना ने दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया. 

1 करोड़ और 26 लाख का था इनाम

जिन दो नक्सलियों को मार गिराया गया उनमें एक दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य विजय रेड्डी था जिस पर एक करोड़ का इनाम था जबकि दूसरा राजनांदगांव कांकेर बॉर्ड डिवीजन का सचिव लोकेश सलामे था जिस पर 26 लाख रुपए का इनाम था.

राइफल्स और अन्य सामान बरामद

मारे गए दोनों नक्सलियों के पास से राइफल्स, वॉकी-टॉकी, नशीली दवाओं समेत कई चीजें बरामद हुई हैं.

अब तक 229 नक्सली ढेर

गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिबद्धता के अनुसार, देश में बड़े पैमाने पर नक्सलियों के सफाए का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 229 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है जिनमें से 208 अकेले बस्तर डिवीजन में मारे गए हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों जैसे बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकुमा और दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों का खात्मा किया गया है.