Three Naxalites Held In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की. पिछले साल एक शिक्षादूत की हत्या में शामिल तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कुल ₹21 लाख का इनाम घोषित था. ये गिरफ्तारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 165वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गई.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान डोडी पोडिया (36), डोडी पांडू (18) और डोडी नंदू (28) के रूप में हुई है. ये तीनों उनके पैतृक गांव गोंडपल्ली से पकड़े गए, जो जगरगुंडा थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.
- डोडी पोडिया: माओवादी प्लाटून पार्टी कमेटी का सदस्य, ₹8 लाख का इनामी
- डोडी पांडू: पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 10 का सदस्य, ₹8 लाख का इनामी
- डोडी नंदू: ₹5 लाख का इनामी
तीनों नक्सलियों पर आरोप है कि इन्होंने पिछले साल 13 सितंबर को गोंडपल्ली गांव में 25 वर्षीय शिक्षादूत डोडी अर्जुन की बेरहमी से हत्या की थी. पहले उसे पीटा गया और फिर गला घोंटकर मार डाला गया. नक्सलियों ने अर्जुन पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था. पुलिस ने पुष्टि की कि ये तीनों उस हत्या की घटना में शामिल थे.
छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षाबलों की सख्त रणनीति के चलते बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो चुकी है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि 'पिछले वर्ष बस्तर क्षेत्र में कुल 925 नक्सली गिरफ्तार किए गए थे.' बस्तर क्षेत्र में सुकमा समेत सात जिले आते हैं, जो नक्सल प्रभावित माने जाते हैं.