menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम के घर पर चोर का धावा, Video में देखिए कैम्पस से कैसे उड़ाई हाथी की मूर्ति

वीडियो में दिख रहा है कि चोर पिछले दरवाज़े से घर में घुसा और कोठी घर की तरफ बढ़ा, जहां से उसने सामने के बरामदे में रखी दो सजावटी पीतल की हाथी की मूर्तियों में से एक को उठा लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Chhattisgarh
Courtesy: Social Media

TS Singhdeo: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के आवास से 15 किलो से ज़्यादा वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी हो गई. चोरी की यह घटना रविवार तड़के लगभग 1 बजे हुई, जब एक अज्ञात व्यक्ति अंबिकापुर स्थित ऐतिहासिक सरगुजा पैलेस परिसर से सटी कोठी घर में घुसा. यह पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

वीडियो में दिख रहा है कि चोर पिछले दरवाज़े से घर में घुसा और कोठी घर की तरफ़ बढ़ा, जहाँ से उसने सामने के बरामदे में रखी दो सजावटी पीतल की हाथी की मूर्तियों में से एक को उठा लिया. दो साल पहले जीर्णोद्धार कार्य के दौरान स्थापित की गई इस मूर्ति की अनुमानित कीमत लगभग 40,000 रुपये है. बाद में आरोपी को इस भारी कलाकृति को लेकर परिसर से बाहर निकलते देखा गया.

कोठी घर से हुई चोरी

कोठी घर जो पहले कांग्रेस कार्यालय के रूप में काम करता था, वर्तमान में राजपरिवार के सदस्यों के लिए अंशकालिक निवास के रूप में उपयोग किया जाता है जब वे क्षेत्र का दौरा करते हैं. पूर्व सरगुजा राजपरिवार के सदस्य टीएस सिंहदेव घटना के समय निवास पर मौजूद नहीं थे क्योंकि वह वर्तमान में विदेश यात्रा पर हैं.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा शख्स

सरगुजा पैलेस और कोठी घर, दोनों की सुरक्षा निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा की जाती है. सीसीटीवी फुटेज में एक गार्ड द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद ही चोरी का पता चला. निवास के प्रबंधक राज सोनी ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने पुष्टि की है कि धारा 305 और 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं. मामले की गहन जाँच चल रही है."