menu-icon
India Daily

'आपका दिल छोटा है...', CM भूपेश बघेल ने नक्सलवाद पर PM के बयान पर साधा निशाना, X पर पोस्ट शेयर कर दिया करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके कमेंट्स की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री का दिल छोटा है. बघेल ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस ने नक्सलियों को सरेंडर करवाया, पीएम नक्सलवाद को कांग्रेस से जोड़कर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
CM Bhupesh Baghel
Courtesy: Pinterest

CM Bhupesh Baghel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट पर जोरदार जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM के कमेंट्स की कड़ी आलोचना की और उनका दिल छोटा कहा. PM के कथित तौर पर कांग्रेस को नक्सलवाद से जोड़ने पर बघेल ने पलटवार किया, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार अपनी विश्वास, विकास और सुरक्षा पर केंद्रित नीतियों के जरिए नक्सलियों को सरेंडर करवाने में कामयाब रही.

CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री पर कांग्रेस के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाकर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं से ध्यान हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि, जबकि राज्य में नक्सलवाद कमजोर हो रहा था, PM इसे विपक्ष पर हमला करने के लिए एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. बघेल ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार की भूमिका को मान लिया है और सहयोग के लिए गृह मंत्री को धन्यवाद दिया.

नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई

CM ने PM को यह भी याद दिलाया कि नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस ने सबसे बड़ी कीमत चुकाई है, जिसके कई सीनियर नेता नक्सल हमलों का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक राज करने वाली BJP सरकार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई खास तरक्की नहीं कर पाई. केंद्र में सत्ता में होने के बावजूद, BJP कांग्रेस जैसी सफलता हासिल करने में नाकाम रही.

खुशहाल बस्तर बनाने का वादा

उन्होंने ने आगे जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने खुशहाल बस्तर इलाका बनाने का काम शुरू कर दिया है और वह इस मिशन को जारी रखेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि राजनीतिक फायदे के लिए नक्सलवाद का राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कसम खाई कि छत्तीसगढ़ के लोग इस इलाके को नक्सलवाद की आड़ में बेचने नहीं देंगे. नक्सलवाद.

अपने आखिरी बयान में, बघेल ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग करीब से देख रहे हैं और एक शांतिपूर्ण और खुशहाल राज्य बनाने के लिए पक्के इरादे वाले हैं और पॉलिटिकल जोड़-तोड़ के लिए नक्सलवाद का इस्तेमाल करने की किसी भी कोशिश को खारिज करते हैं.