menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1 Collection: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धमाका! ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 17 दिनों में कमाएं 500 करोड़, रचा इतिहास

Kantara Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सिर्फ 17 दिनों में 500 करोड़ क्लब में शामिल होकर इस फिल्म ने नया इतिहास रच दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Kantara Chapter 1 Collection: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धमाका! ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 17 दिनों में कमाएं 500 करोड़, रचा इतिहास
Courtesy: Social Media

Kantara Chapter 1 Collection: कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार (18 अक्टूबर) तक फिल्म ने लगभग ₹506.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इस तरह यह फिल्म साल 2025 की सबसे तेज़ी से 500 करोड़ पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

फिल्म की सफलता का श्रेय शानदार कहानी, भव्य विजुअल्स और ऋषभ शेट्टी के दमदार निर्देशन को दिया जा रहा है. दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक, सभी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे.

दिन-वार बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

दिन कमाई (₹ करोड़ में)
दिन 1 61.85
दिन 2 45.40
दिन 3 55.00
दिन 4 63.00
दिन 5 31.50
दिन 6 34.25
दिन 7 25.25
दिन 8 21.15
दिन 9 22.25
दिन 10 39.00
दिन 11 39.75
दिन 12 13.35
दिन 13 14.15
दिन 14 10.00
दिन 15 9.00
दिन 16 8.50
दिन 17 12.50
कुल कलेक्शन ₹506.25 करोड़

घरेलू और वैश्विक बाजार में शानदार प्रदर्शन

कांतारा चैप्टर 1 न सिर्फ़ दक्षिण भारत में बल्कि हिंदी बेल्ट और विदेशों में भी बड़ी सफलता हासिल कर रही है. कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तो फिल्म का क्रेज़ चरम पर है, वहीं उत्तर भारत के सिनेमाघरों में भी दर्शक उमड़ रहे हैं. विदेशी बाजारों में भी यह फिल्म उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जिससे इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन और भी तेजी से बढ़ रहा है.

ऋषभ शेट्टी की दमदार वापसी

कांतारा (2022) की सफलता के बाद दर्शकों की उम्मीदें बहुत ऊंची थीं, और ऋषभ शेट्टी ने उन सभी उम्मीदों को पार कर दिया है. उन्होंने एक बार फिर अपनी निर्देशन और अभिनय दोनों प्रतिभाओं से साबित किया कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे मौलिक फिल्मकारों में से एक हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और लोककथाओं से प्रेरित कहानी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.

 फिल्म भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की गहराइयों को छूती है. कहानी में पौराणिकता, रहस्य और भक्ति का अद्भुत मिश्रण है.  फिल्म के दृश्य प्रभाव और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को बड़े पर्दे से बांधकर रखते हैं.  ऋषभ शेट्टी का प्रदर्शन फिल्म की सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ है.