menu-icon
India Daily

अब नक्सलियों पर होगा अंतिम वार! मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद, हाई लेवल मीटिंग में बनाया एक्शन प्लान

छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलने वाला है. रायपुर में हुई हाई लेवल मीटिंग में चार राज्यों की पुलिस, पैरामिलिट्री और इंटेलिजेंस अफसरों ने रणनीति बनाई. तय हुआ कि बारिश खत्म होने पर संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों की घेरेबंदी कर उन्हें आत्मसमर्पण पर मजबूर किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 chhattisgarh naxal final solution plan
Courtesy: Pinterest

Naxalites: छत्तीसगढ़ और उसके पड़ोसी राज्यों में अब नक्सलियों पर निर्णायक हमला होने जा रहा है. रायपुर में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में चार राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के पुलिस प्रमुख, पैरामिलिट्री फोर्सेस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर जुटे. बैठक में यह तय किया गया कि बारिश खत्म होने के बाद बड़े पैमाने पर जॉइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा और नक्सलियों की पूरी तरह घेरेबंदी कर उन्हें सरेंडर करने पर मजबूर किया जाएगा. 

सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ फाइनल स्ट्राइक साबित होगा. बैठक में इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन पर खास जोर दिया गया ताकि नक्सली एक राज्य से भागकर दूसरे राज्य में छिप न सकें. सभी राज्यों ने आपस में खुफिया जानकारी तुरंत साझा करने का फैसला किया है. यही नहीं , जंगलों में छिपे नक्सलियों को ढूंढकर खत्म करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की जाएंगी. 

हेल्थ व एजुकेशन कैंप लगाने की चर्चा

बैठक में सुरक्षा बलों के कैंप बढ़ाने और ग्रामीण इलाकों में हेल्थ व एजुकेशन कैंप लगाने पर भी चर्चा हुई , ताकि लोगों का भरोसा पुलिस और फोर्स पर बढ़े. अधिकारियों ने हाल के नक्सली हमलों की समीक्षा की और तय किया कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती और मजबूत की जाएगी. 

2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा अब इस बैठक में जो रणनीति बनी है, उसके बाद साफ है कि नक्सलियों के पास सरेंडर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा. मुठभेड़ की स्थिति में उनका सफाया तय है.