Naxalites: छत्तीसगढ़ और उसके पड़ोसी राज्यों में अब नक्सलियों पर निर्णायक हमला होने जा रहा है. रायपुर में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में चार राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के पुलिस प्रमुख, पैरामिलिट्री फोर्सेस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर जुटे. बैठक में यह तय किया गया कि बारिश खत्म होने के बाद बड़े पैमाने पर जॉइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा और नक्सलियों की पूरी तरह घेरेबंदी कर उन्हें सरेंडर करने पर मजबूर किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ फाइनल स्ट्राइक साबित होगा. बैठक में इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन पर खास जोर दिया गया ताकि नक्सली एक राज्य से भागकर दूसरे राज्य में छिप न सकें. सभी राज्यों ने आपस में खुफिया जानकारी तुरंत साझा करने का फैसला किया है. यही नहीं , जंगलों में छिपे नक्सलियों को ढूंढकर खत्म करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की जाएंगी.
बैठक में सुरक्षा बलों के कैंप बढ़ाने और ग्रामीण इलाकों में हेल्थ व एजुकेशन कैंप लगाने पर भी चर्चा हुई , ताकि लोगों का भरोसा पुलिस और फोर्स पर बढ़े. अधिकारियों ने हाल के नक्सली हमलों की समीक्षा की और तय किया कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती और मजबूत की जाएगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा अब इस बैठक में जो रणनीति बनी है, उसके बाद साफ है कि नक्सलियों के पास सरेंडर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा. मुठभेड़ की स्थिति में उनका सफाया तय है.