menu-icon
India Daily

Amazon Great Indian Festival Sale में ऑफर्स की होगी बरसात, लैपटॉप-टैबलेट-स्मार्टफोन सब मिलेगा सस्ता

Amazon Great Indian Festival Sale 2025: अगर आप अपने लिए एक नया लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं, जो सेल के दौरान उपलब्ध कराए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Amazon Great Indian Festival Sale 2025
Courtesy: Amazon

Amazon Great Indian Festival Sale 2025: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पुष्टि कर बताया है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है. हमेशा की तरह इस बार भी इस सेल का एक्सेस प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले मिल जाएगा. यहां से प्राइम मेंबर्स कमाल के ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे. साथ ही इस सेल में SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक की इंस्टैंट छूट मिलेगी. 

लैपटॉप पर मिलेगी 45 प्रतिशत तक की छूट: अमेजन सेल की माइक्रोसाइट के अनुसार, Asus, HP, Acer, Lenovo, Dell और MSI जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 45 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी, जिसके साथ प्रीमियम लैपटॉप खरीदना भी किफायती होगा. वहीं, Nvidia GeForce RTX 3050 GPU वाले Asus लैपटॉप की कीमत अतिरिक्त बैंक ऑफर्स के साथ 60,000 रुपये से कम होगी.

Intel i5 13 जनरेशन की बात करें तो HP 15, 50000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा. वहीं, 13 जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर वाले डेल इंस्पिरॉन को भी कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही आसुस वीवोबुक (लैपटॉप) को 80,000 रुपये से कम में लिस्ट किया गया है. 

टैबलेट पर 70 प्रतिशत तक की छूट: 

सैमसंग, एप्पल और शाओमी जैसी प्रमुख कंपनियों के टैबलेट पर बड़े ऑफर्स का खुलासा किया है. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई 20000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. इसकी ओरिजिनल कीमत 44,999 रुपये है, जिस पर 40 प्रतिशत से ज्यादा की छूट दी जा रही है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 40,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा. इसके अलावा एप्पल आईपैड M3 को 50,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. 

लैपटॉप और टैबलेट के अलावा, ई-कॉमर्स कंपनियों ने स्मार्टफोन्स पर भी भारी छूट देने की तैयारी में हैं. सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी Z फोल्ड 6, वनप्लस 13 सीरीज और iQOO 13 5G जैसे अल्ट्रा-प्रीमियम मॉडल भी सस्ते में खरीदे जा सकेंगे. इसके अलावा iPhone 15, वनप्लस 13R, iQOO नियो 10, वीवो V60 और ओप्पो रेनो 14 जैसे मिड-रेंज मॉडल भी एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे.