Chattisgarh Weather Update: राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आधा डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ सकता है.
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि गरज-चमक के साथ कुछ इलाकों पर तेज बौछारें पड़ सकती हैं और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे गर्मी के बीच थोड़ी राहत मिल सकती है.
मंगलवार को रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. दोपहर के समय गर्मी तेज हो सकती है. हालांकि हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, पर इससे गर्मी में बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलेगी.
दुर्ग जिले में सोमवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो प्रदेश का सबसे अधिक रहा. वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा. बिलासपुर में 1.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि पेंड्रारोड और अंबिकापुर में भी हल्की बौछारें पड़ीं.
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कहीं तेज धूप तो कहीं बादल और हल्की बारिश का मिलाजुला असर देखने को मिल सकता है.
छत्तीसगढ़ के लोग आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस से जूझते रहेंगे. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश राहत जरूर दे सकती है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.