menu-icon
India Daily

पहले की पेट पूजा फिर घर से तीन लाख चुरा कर हुआ फरार, जानें कहां हुई चोरी की ये हैरान करने वाली वारदात

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोर घर में घुसा, आराम से भोजन किया और फिर करीब तीन लाख रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
korba theft india daily
Courtesy: social media

कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र में हुई इस अनोखी चोरी की घटना ने ग्रामीणों और पुलिस दोनों को हैरान कर दिया है. डुमरकछार गांव में चोर देर रात एक घर में घुसा, पहले उसने किचन में रखा खाना निश्चिंत होकर खाया और उसके बाद आलमारी तोड़कर तीन लाख रुपये के जेवरात और नकदी समेट ले गया. 

घटना के समय घर के सदस्य गांव से बाहर थे और सिर्फ एक बुजुर्ग सो रहे थे, जिनके कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था.

खाना खाकर की चोरी की शुरुआत

डुमरकछार गांव में देर रात चोर घर में ऐसे दाखिल हुआ जैसे वह किसी परिचित जगह पर आया हो. घर के सदस्य समारोह में गए थे, जिससे माहौल बिल्कुल शांत था. चोर सबसे पहले किचन पहुंचा और वहां रखा भोजन खाकर पेट भरा. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से खाना खाया गया, उससे साफ है कि चोर बिना किसी जल्दबाजी के घर में मौजूद था.

बुजुर्ग को कमरे में बंद किया

चोरी के समय घर में केवल एक बुजुर्ग मौजूद थे. चोर उन्हें परेशान न करे, इसके लिए उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया. बुजुर्ग को रात में किसी भी हलचल की भनक नहीं लगी. सुबह जब उन्होंने उठकर दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो दरवाजा बंद मिलने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने आवाज लगानी शुरू कर दी.

आलमारी तोड़कर तीन लाख की चोरी

ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया. जैसे ही घर के अन्य कमरे खोले गए, चोरी की पूरी वारदात सामने आ गई. आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे जेवरात व नकदी गायब थे. परिवार के अनुसार चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत करीब तीन लाख रुपये है. चोरों ने पूरा घर खंगाला और मूल्यवान चीजें चुनकर ले गए.

सुबह ग्रामीणों ने दिया साथ

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने बुजुर्ग की आवाज सुनकर दरवाजा खोला. घर के अंदर की हालत देखकर वे भी हैरान रह गए. ग्रामीणों ने तुरंत परिवार को सूचना दी और मौके पर गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए. सभी ने मिलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात पहले कभी नहीं देखी गई थी.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना के बाद पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया. पुलिस ने किचन, टूटे हुए दरवाजे और आलमारी से कई सबूत जुटाने की कोशिश की है. अधिकारियों का कहना है कि चोरों ने योजना बनाकर यह वारदात की है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों के संदिग्धों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.