छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल फेयरवेल की खुशी में छात्रों ने खुलेआम खतरनाक स्टंट्स (करतब) किए. छात्र जिनमें लड़के-लड़कियां दोनों शामिल थे, तीन चलती काली स्कॉर्पियो में सवार होकर वीडियो बनाते और सेल्फी लेते नजर आए. कोई खिड़की से बाहर लटक रहा है तो कोई मोबाइल कैमरे में इंस्टाग्राम रील शूट कर रहा है. यह सब कोरबा के बालको इलाके की पब्लिक रोड पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक यह घटना जनवरी की शुरुआत में हुई. छात्रों ने TP नगर स्थित होटल महाराजा में स्कूल फेयरवेल पार्टी रखी थी. होटल पहुंचने से पहले और पार्टी के बाद भी ये छात्र शहर में घूमते रहे और खतरनाक पोज में वीडियो बनाते रहे. होटल के अंदर के वीडियो में केक काटते और डांस करते हुए छात्र नजर आ रहे हैं, जिससे साफ है कि यह सब जानबूझकर किया गया.
"पागलपन की हद! छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्कूल स्टूडेंट्स ने चलती स्कॉर्पियो से खतरनाक स्टंट किए। फेयरवेल पार्टी में खिड़की से लटककर रील-सेल्फी! वीडियो वायरल, पुलिस एक्शन मोड में। 🚨#Chhattisgarh #SchoolFarewell #ViralVideo #Media24India" pic.twitter.com/XwQDkJkZVu— Media24india (@media24india) January 22, 2026
वीडियो में एक तेज पंजाबी गाना बज रहा है और छात्र इस पर हुड़दंग काटते नजर आ रहे हैं. पंजाबी गाने के साथ इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा पुलिस हरकत में आई है. पुलिस वाहन मालिकों की पहचान कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस तरह के मामलों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. बिलासपुर में हुए एक स्टंट मामले में कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए साफ तौर पर कहा था कि सड़क पर स्टंट और जश्न मनाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि दूसरों के लिए सबक बने. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है और नियम सबके लिए बराबर हैं.