menu-icon
India Daily

रिश्तों को किया शर्मसार, जीजा ने 3 युवकों के साथ मिलकर साली से किया गैंगरेप, पहले शराब पिलाई और फिर...

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से एक बेहद दर्दनाक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला के साथ उसके ही जीजा और दो अन्य युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

antima
Edited By: Antima Pal
रिश्तों को किया शर्मसार, जीजा ने 3 युवकों के साथ मिलकर साली से किया गैंगरेप, पहले शराब पिलाई और फिर...
Courtesy: x

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से एक बेहद दर्दनाक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला के साथ उसके ही जीजा और दो अन्य युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. यह घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र की है, जहां रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया गया. 

जीजा ने 3 युवकों के साथ मिलकर साली से किया गैंगरेप

पीड़िता, जो शादीशुदा है और लगभग 40 वर्ष की बताई जा रही है, काम की तलाश में थी. उसने अपने जीजा रवि चंद परासिया से मजदूरी का काम दिलाने के लिए संपर्क किया. रवि चंद ने उसे फोन पर भरोसा दिलाया कि वह मजदूरी का अच्छा काम दिलवा देगा. इसके आधार पर 18 जनवरी की सुबह पीड़िता अंबिकापुर से बस से वाड्रफनगर पहुंची. वहां रवि चंद पहले से मौजूद था.

महिला को जबरदस्ती शराब पिलाई

आरोप के अनुसार रवि चंद ने महिला को बाइक पर बैठाकर अपने भांजे के कमरे में ले गया. कमरे में पहले से ही दो अन्य युवक मौजूद थे. तीनों ने मिलकर महिला को जबरदस्ती शराब पिलाई, जिससे वह नशे की हालत में आ गई. इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को 200 रुपये देकर बस में बैठा दिया और फरार हो गए. मुख्य आरोपी रवि चंद परासिया पीड़िता का जीजा है. अन्य दो आरोपी तेजमारी गौतम और दीपक कुमार कुशवाहा हैं. तेजमारी रवि चंद का रिश्ते में भांजा है. तीनों एक ही समाज से हैं और आपस में दूर के रिश्तेदार भी बताए जाते हैं. तेजमारी और दीपक वाड्रफनगर में पढ़ाई के लिए रहते थे. पीड़िता ने सदमे में पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा और रिश्तों के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े करती है. आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर अपराध करना कितना घिनौना है, यह इस मामले से साफ दिखता है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और पीड़िता को जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है.