menu-icon
India Daily

Kawardha Collector News: कवर्धा कलेक्टर ने ऑफिस के गेट पर बैठकर कर्मचारियों को पकड़वाए कान, मंगवाई माफी; सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Kawardha Collector News: कलेक्टर ने ऑफिस के गेट पर बैठकर अधिकारी-कर्मचारियों को कान पकड़वाकर माफी मंगवाई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने ऐसा अनुशासन और समय पालन को लेकर किया है, जिससे अधिकारी-कर्मचारी समय पर ऑफिस आएं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Kawardha Collector News
Courtesy: social media

Kawardha Collector News: कवर्धा के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की लेटलतीफी और गैरहाजिरी पर त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला पंचायत भवन, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का अचानक निरीक्षण किया. पंचिंग मशीन से अटेंडेंस अनिवार्य होने के बावजूद, कई विभागों में जिम्मेदार अधिकारी–कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे, जिससे सरकारी सेवाओं में रुकावट आ रही थी.

गोपाल वर्मा ने देरी से आने वाले अधिकारियों–कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए कार्यालय के मुख्य द्वार पर कुर्सी रखकर इंतजार किया. जैसे ही लेटहाजिर कर्मचारी दाखिल होने लगे, कलेक्टर ने उन्हें गेट से ही रोका और बुलाकर उनके कान पकड़ लिए. इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें कर्मियों की शर्मिंदगी और कलेक्टर की सख्ती साफ दिख रही है.

‘कान पकड़कर’ माफी मंगवाई

कलेक्टर ने कर्मचारियों से बार-बार कहा, 'आपके कारण जनता को परेशानी होती है, बताइए क्यों देर हुई.' इस दौरान कुछ कर्मचारी मुंह छिपाते नजर आए, लेकिन अंततः सभी ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़े माफी मांगी और समय पर आने का वादा किया. गोपाल वर्मा ने चेतावनी दी, 'पहली गलती है, कारण बताओ नोटिस जारी होगा; अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी.'

स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग का भी किया निरीक्षण

दरिंदगी वाले प्रहर के बाद कलेक्टर वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों व स्टाफ की उपस्थिति चेक की. वहां से वे शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल भी गए, जहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही पढ़ाई-लिखाई का पूरा जायजा लिया और बच्चों से उनकी पढ़ाई संबंधी ओवरऑल स्थिति पर सवाल किए.

सरकार की सराहना और सोशल मीडिया में चर्चा

कलेक्टर के इस फैसले की स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया दोनों जगह खूब तारीफ हो रही है. एक फेसबुक यूज़र ने लिखा, 'कलेक्टर साहब ने लोकहित में बड़ा सही कदम उठाया.' वहीं दूसरे ने कहा, 'सरकारी मशीनरी में गतिशीलता लाने के लिए सख्ती जरूरी है.' अब तक हजारों बार शेयर हो चुका वीडियो कलेक्टर वर्मा की सख्त नजरिए को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.