Kawardha Collector News: कवर्धा के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की लेटलतीफी और गैरहाजिरी पर त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला पंचायत भवन, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का अचानक निरीक्षण किया. पंचिंग मशीन से अटेंडेंस अनिवार्य होने के बावजूद, कई विभागों में जिम्मेदार अधिकारी–कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे, जिससे सरकारी सेवाओं में रुकावट आ रही थी.
गोपाल वर्मा ने देरी से आने वाले अधिकारियों–कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए कार्यालय के मुख्य द्वार पर कुर्सी रखकर इंतजार किया. जैसे ही लेटहाजिर कर्मचारी दाखिल होने लगे, कलेक्टर ने उन्हें गेट से ही रोका और बुलाकर उनके कान पकड़ लिए. इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें कर्मियों की शर्मिंदगी और कलेक्टर की सख्ती साफ दिख रही है.
कलेक्टर ने कर्मचारियों से बार-बार कहा, 'आपके कारण जनता को परेशानी होती है, बताइए क्यों देर हुई.' इस दौरान कुछ कर्मचारी मुंह छिपाते नजर आए, लेकिन अंततः सभी ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़े माफी मांगी और समय पर आने का वादा किया. गोपाल वर्मा ने चेतावनी दी, 'पहली गलती है, कारण बताओ नोटिस जारी होगा; अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी.'
Collector Gopal Verma in #Chhattisgarh Kawardha publicly scolded collectorate staff, asked them to hold ears for arriving late in office. Many are questioning if such "punishment" was justified! @santwana99 @NewIndianXpress @jayanthjacob pic.twitter.com/jwTBuhMu8e
— Ejaz Kaiser (@KaiserEjaz) July 4, 2025
दरिंदगी वाले प्रहर के बाद कलेक्टर वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों व स्टाफ की उपस्थिति चेक की. वहां से वे शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल भी गए, जहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही पढ़ाई-लिखाई का पूरा जायजा लिया और बच्चों से उनकी पढ़ाई संबंधी ओवरऑल स्थिति पर सवाल किए.
कलेक्टर के इस फैसले की स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया दोनों जगह खूब तारीफ हो रही है. एक फेसबुक यूज़र ने लिखा, 'कलेक्टर साहब ने लोकहित में बड़ा सही कदम उठाया.' वहीं दूसरे ने कहा, 'सरकारी मशीनरी में गतिशीलता लाने के लिए सख्ती जरूरी है.' अब तक हजारों बार शेयर हो चुका वीडियो कलेक्टर वर्मा की सख्त नजरिए को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.