एक जैसे दिखने वाले फल-सब्जी खाना कितना खतरनाक हो सकता है वो आप इस ताजा मामले से पता लगा सकते हैं. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जंगल से लाकर बनाई गई मशरूम की सब्जी ने लोगों की तबीयत बिगाड़ दी. डेडरी और कोरया गांव के दो परिवारों के 8 सदस्य, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, बीमार हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जंगल से मशरूम लाकर सब्जी बनाई और खाते ही थोड़ी ही देर में सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. गांववालों ने बिना देर किए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
डेडरी और कोरया गांव के लोग जंगल से मशरूम तो लाए, लेकिन ये नहीं पहचान पाए कि वो जहरीले हैं या खाने लायक. जैसे ही इन मशरूमों से बनी सब्जी खाई गई, कुछ देर में उल्टी, चक्कर और बेचैनी जैसे लक्षण दिखने लगे.
इलाज के दौरान एक युवक को मशरूम का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने अस्पताल में ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस वजह से इलाज में दिक्कतें आईं और अन्य मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी.
परिजनों ने मेडिकल इलाज के साथ-साथ एक स्थानीय बैगा को भी बुलाया और अस्पताल के अंदर ही युवक पर झाड़-फूंक शुरू कर दी. इससे माहौल और भी अजीब बन गया.
जिला अस्पताल सूरजपुर के डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि बिना जानकारी के जंगल से लाए गए मशरूम न खाएं. ये जहरीले हो सकते हैं और जान के लिए खतरा बन सकते हैं.
प्राकृतिक चीजें हमेशा फायदेमंद नहीं होतीं, खासकर जब जानकारी अधूरी हो. सूरजपुर की यह घटना लोगों के लिए एक सबक है कि बिना पहचान वाले मशरूम या जंगली चीजें खाने से पहले सौ बार सोचें.