menu-icon
India Daily

गणपति विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने श्रद्धालुओं की भीड़ को रौंदा, 3 की मौत, 25 घायल

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जुरुडांड गांव में मंगलवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने श्रद्धालुओं की भीड़ को कुचल दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत और 22 से अधिक घायल हो गए. गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई की, अन्य लोग फरार हो गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ganesh Utsav 2025
Courtesy: Pinterest

Ganesh Utsav 2025: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में स्थित ग्राम जुरुडांड में गणेश विसर्जन के दौरान मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार बोलेरो ने विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ को रौंद दिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुएजिनमें से कई की हालत अभी भी चिंताजनक है. 

प्रत्यक्षदर्शी टंकेश्वर यादव के मुताबिक बेकाबू बोलेरो ने इतनी तेजी से सदर कोम्पो किया कि लोगों को हवा में उछालते हुए मलबे में घसीट लिया. गुस्सायी भीड़ ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की, जबकि साथ सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए. 

चालक और वाहन दोनों को लिया हिरासत में

पुलिस ने चालक और वाहन दोनों को हिरासत में लिया घायलों का इलाज और प्रशासन की प्रतिक्रिया हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा और उनकी टीम ने पूरी रात इलाज किया, जबकि गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा खुद इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 

पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी

घटना की सूचना मिलते ही जशपुर की विधायक रायमुनि भगत , कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि नायब तहसीलदार और मेडिकल टीम अंबिकापुर भेजे गए हैं ताकि घायलों को बेहतर सुविधा मिल सके . पुलिस हादसे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.