Ganesh Utsav 2025: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में स्थित ग्राम जुरुडांड में गणेश विसर्जन के दौरान मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार बोलेरो ने विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ को रौंद दिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुएजिनमें से कई की हालत अभी भी चिंताजनक है.
प्रत्यक्षदर्शी टंकेश्वर यादव के मुताबिक बेकाबू बोलेरो ने इतनी तेजी से सदर कोम्पो किया कि लोगों को हवा में उछालते हुए मलबे में घसीट लिया. गुस्सायी भीड़ ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की, जबकि साथ सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
छत्तीसगढ़ | जशपुर में कल रात एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। कार चालक को पकड़ लिया गया है: जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2025Also Read
- 'मोदी जी, पंजाब में फ्लड...', राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए PM से मांगी मदद, 'स्पेशल पैकेज' देने की रखी मांग
- 4 सितंबर को बिहरा में चक्का जाम करेगी NDA, पीएम मोदी के मां के खिलाफ किया गया था अभद्र शब्दों का उपयोग
- HP Exam Postponed: हिमाचल में आपदा का कहर! HPPSC ने बदली वन सेवा परीक्षा की तारीख, जानें अब कब होंगे एग्जाम
पुलिस ने चालक और वाहन दोनों को हिरासत में लिया घायलों का इलाज और प्रशासन की प्रतिक्रिया हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा और उनकी टीम ने पूरी रात इलाज किया, जबकि गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सीएमएचओ डॉ. जी.एस. जात्रा खुद इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही जशपुर की विधायक रायमुनि भगत , कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि नायब तहसीलदार और मेडिकल टीम अंबिकापुर भेजे गए हैं ताकि घायलों को बेहतर सुविधा मिल सके . पुलिस हादसे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.