menu-icon
India Daily

जशपुर में तेज रफ्तार कार की ट्रेलर से हई भीषण टक्कर, 5 दोस्तों की मौके पर हुई मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ट्रेलर से भिड़ गई. मोड़ पर नियंत्रण खोने से कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
JASHPUR  Road Accident India Daily
Courtesy: Pinterest

जशपुर:  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. रविवार देर रात, एक तेज रफ्तार कार का कंट्रोल बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जिससे उसमें सवार सभी पांचों युवकों की तुरंत मौत हो गई. यह दुखद घटना दुलदुला थाना इलाके के पतराटोली के पास हुई, जहां ड्राइवर ने मोड़ पर गाड़ी का कंट्रोल खो दिया.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, युवक एक कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होने गए थे और देर रात घर लौट रहे थे. घर पहुंचने की जल्दी में, कार बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी. सड़क शांत और खाली थी, जिससे ड्राइवर और भी कम सावधान हो गया. जैसे ही गाड़ी पतराटोली में एक तीखे मोड़ के पास पहुंची, अचानक दूसरी तरफ से एक ट्रेलर आ गया. 

मौके पर पहुंते गांव वाले

ड्राइवर समय पर गाड़ी धीमी नहीं कर सका और न ही मोड़ ले सका, जिससे यह जानलेवा टक्कर हो गई. तेज टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन नुकसान इतना ज्यादा था कि कार के अंदर फंसे युवकों को बचाने का कोई रास्ता नहीं था.

मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी

हादसे का मंजर बहुत डरावना था. पुलिस और जिले के अधिकारी तुरंत पहुंचे और हालात की गंभीरता को समझते हुए, मलबे को हटाने के लिए क्रेन बुलाई. अधिकारियों ने मरने वालों की पहचान की और उनके परिवारों को बताया. परिवार सदमे में थे और स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी पांचों लड़के करीबी दोस्त थे और एक ही इलाके में रहते थे. पूरा इलाका इस नुकसान पर दुख मना रहा है और कई लोगों ने हादसे की जगह पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी.

मामले की जांच शुरू

दुलदुला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि ओवरस्पीडिंग और रात में कम विजिबिलिटी हादसे के मुख्य कारण थे. जिस मोड़ पर हादसा हुआ, वह पहले से ही खतरनाक माना जाता है और पहले भी वहां कई हादसे हो चुके हैं. पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर से भी पूछताछ की है और घटना के सभी पहलुओं की जाँच कर रही है.

स्थानीय लोगों ने की अपील 

स्थानीय लोगों ने भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और बेहतर लाइटिंग की मांग की है. इस बीच, प्रशासन ने लोगों से स्पीड लिमिट का पालन करने और खासकर रात में सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की है.