menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ में कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिरचारी के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सात लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Chhattisgarh
Courtesy: Social Media

Rajnandgaon Road Accident:  छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिरचारी के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सात लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, नागपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही महाराष्ट्र पासिंग अर्टिगा कार में 7 लोग सवार थे. कार तेज रफ्तार में थी और अचानक ब्रेक लगने पर चालक का संतुलन बिगड़ गया. कार अनियंत्रित होकर दूसरे लने में पहुंच गई. सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. 

पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में इंदौर निवासी आकाश मोर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34), संजय केसरी सेठी और उड़ीसा निवासी बिरनिल शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल चालक सागर यादव, जिला इंदौर, को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कार में सभी सवार युवक दोस्त थे और इंदौर से उड़ीसा जा रहे थे. जब सब  राजनांदगांव जिले से गुजर रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.