Delhi couple arrested for murder: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे शहर को सन्न कर दिया. एक दिव्यांग युवक की लाश सूटकेस और स्टील के ट्रंक में सीमेंट में लिपटी हुई मिली. मामला जब गहराया, तो जांच की डोर दिल्ली एयरपोर्ट तक जा पहुंची, जहां पुलिस ने एक प्रेमी विवाहित जोड़े को धर दबोचा. हैरान करने वाली बात ये रही कि इस हत्या की जड़ें एक जमीन सौदे से जुड़ी थीं, जिसने जानलेवा रूप ले लिया.
हत्या की इस खौफनाक गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जो तथ्य सामने आए, उनसे वकील अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी की संलिप्तता पुख्ता होती नजर आ रही है.
हत्या का कारण एक जमीन दलाली विवाद बताया जा रहा है, जिसमें दिव्यांग किशोर पैकरा की हत्या कर दी गई. मृतक व्हीलचेयर पर चलता था और रायपुर के हांडीपारा क्षेत्र में रहता था. पुलिस की जांच में पता चला कि किशोर पैकरा ने अंकित उपाध्याय की मदद से मोहदी गांव में 50 लाख रुपये में एक प्लॉट बेचा था, लेकिन उसे केवल 30 लाख रुपये ही मिले.
जब किशोर ने बाकी रकम मांगते हुए शिकायत करने की धमकी दी, तो उसे मौत के घाट उतारने की साजिश रच दी गई. शव की बरामदगी रायपुर के डीडी नगर इलाके से हुई, जहां एक कार संदिग्ध हालत में देखी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में महिला की पहचान की गई, जो अंकित की पत्नी निकली.
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी की गाड़ी की नंबर प्लेट में भी हेरफेर किया गया था, जिससे पहचान छिपाई जा सके. अंततः दिल्ली एयरपोर्ट पर इस दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें देर रात रायपुर लाया गया. अब इस मामले की हर परत की जांच की जा रही है.
Raipur: Police have solved the case of a youth’s body found in DD Nagar, arresting a couple in Delhi. The accused had fled by plane after the murder and were apprehended by Delhi Police and airport security. Raipur police have dispatched a team to Delhi. The deceased has been… pic.twitter.com/g5oDT15ISU
— IANS (@ians_india) June 24, 2025