Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो माओवादी ढेर हो गए. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य महत्वपूर्ण चीजें बरामद की हैं. इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर पुलिस ने की है और कहा है कि अभी ऑपरेशन जारी है.
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद, सुरक्षा बलों ने एक बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की, जिसमें आज सुबह माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई.
मुठभेड़ के दौरान दो माओवादी मारे गए, जिनके शव बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से एक 303 रायफल सहित कई अन्य हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है , जो माओवादियों के खतरनाक इरादों का संकेत देती है. साथ ही , कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली हैं, जो माओवादियों के साथियों के लिए इस्तेमाल की जाती थीं.
मुठभेड़ फिलहाल जारी है और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है. पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन के खत्म होने के बाद पूरी जानकारी साझा की जाएगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भी हाल ही में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था , जिसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली समेत 10 माओवादी मारे गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा था कि 31 मार्च तक नक्सलियों का खात्मा सुनिश्चित है.