menu-icon
India Daily

कई दिनों से गायब था पूरा परिवार, घर से आई भयंकर बदबू तो सामने आया खौफनाक सच

पुलिस के अनुसार, मृतक बुधराम उरांव पिता चमार सिंह के परिवार के चार लोग पिछले कई दिनों से लापता थे. जब पुलिस ने घर को खुलवाकर जांच की तो वहां का मंजर देखकर पुलिस के तोते उड़ गए. कमरे के भीतर की दीवारों और फर्श पर जगह-जगह खून के छींटे लगे हुए थे जो इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Chhattisgarh 4 family members killed bodies buried in THEIR OWN house
Courtesy: Grok

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों की कथित तौर पर हत्या कर उनके शवों को घर में ही दफना दिया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया. घर से तेज बदबू आने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

पुलिस के अनुसार, मृतक बुधराम उरांव पिता चमार सिंह के परिवार के चार लोग पिछले कई दिनों से लापता थे. जब पुलिस ने घर को खुलवाकर जांच की तो वहां का मंजर देखकर पुलिस के तोते उड़ गए. कमरे के भीतर की दीवारों और फर्श पर जगह-जगह खून के छींटे लगे हुए थे जो इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई है.

पुलिस ने घटना स्थल को किया सीज

पुलिस ने वारदात वाले घर को पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया है. मौके पर डॉग स्कॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है. अभी तक कमरे की खुदाई शुरू नहीं हो पाई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कमरे के भीतर ही जमीन के अंदर लाशें दफन हैं. पुलिस ने कहा कि खुदाई के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी कि कितने लोगों के शवों को दफनाया गया है.

गांव में फैली दहशत

जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, हैरान रह गया. खबर फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर जुटने लगे. बदबू और खून के धब्बों ने पूरे मोहल्ले में डर का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि घर कई दिनों से बंद था और लगातार आ रही बदबू ने जीना मुश्किल कर दिया था.

पुलिस महकमे में खलबली

इस घटना ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों में खलबली मचा दी. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे घर को सील कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को हत्या मानकर चल रही है. फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस सनसनीखेज वारदात की पूरी सच्चाई सामने आएगी.