Sukma Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में एक बार फिर नक्सली हिंसा ने खौफ फैला दिया है. सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसट्टी पंचायत में नक्सलियों ने अपने पर खतरे के डर से बौखला गए और दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी. यह वारदात सोमवार-मंगलवार की देर रात को हुई, जब नक्सली गांव में पहुंचे और ग्रामीण देवेन्द्र पदामी व पोज्जा पदामी को उनके घर से उठाकर जंगल ले गए.
वहां उन पर मोबाइल के जरिए पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में खौफ का सन्नाटा पसरा है. नक्सलियों ने केवल हत्या ही नहीं की बल्कि दो अन्य ग्रामीणों को भी मुखबिर होने के शक में बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
सुकमा सीडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक नक्सली अब मोबाइल फोन को शक की नजर से देख रहे हैं. कई जगहों पर वे ग्रामीणों के फोन जब्त कर कॉल रिकॉर्ड खंगालते हैं और जिन पर शक होता है, उन्हें जान से मार देते हैं. नक्सली इलाके में दहशत फैलाने और पुलिस को सूचना देने वालों को सख्त सजा देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
सूत्र यह भी बताते हैं कि नक्सली बीजापुर और अबूझमाड़ के इलाकों में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने जैसी कठोर कार्रवाई कर चुके हैं. इसी वजह से वे लगातार ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं. ग्रामीणों का जीवन असुरक्षित हो गया है और नक्सली अब मोबाइल तकनीक को भी अपने खिलाफ मानकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे वहां के ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया. मोबाइल फोन को लेकर सभी सतर्क हो गये है.