Chhattisgarh Coal Mine Collapse: छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. इस हादसे में एक कोयला खदान की दीवार ढहने से दो युवकों की जान चली गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा-दीपका खदान में हुई.
पुलिस और एसईसीएल अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना सुबह के समय हुई, जब मुंडापार बाजार के रहने वाले तीन युवक विशाल यादव (18), धन सिंह कंवर (24), और साहिल धनवार (19) बिना अनुमति के खदान क्षेत्र में घुस गए. कथित तौर पर ये युवक कोयला चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, तभी खदान की दीवार अचानक ढह गई. इस हादसे में विशाल यादव और धन सिंह कंवर की मौत हो गई, जबकि साहिल धनवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
तत्काल कार्रवाई और बचाव
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया, और घायल साहिल धनवार को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है.
एसईसीएल का बयान
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि खदान के बाहरी क्षेत्र की दीवार, जो करीब 15 से 25 फुट ऊंची होती है, पर अक्सर कुछ मात्रा में कोयला रह जाता है. कोयला चोरी के प्रयास में दीवार ढह गई, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई. चंद्र ने कहा, “एसईसीएल प्रबंधन ने सभी से अपील की है कि वह इस प्रकार के जोखिम भरे और गैरकानूनी गतिविधियों से दूरी बनाएं और किसी प्रकार के लालच में न आएं.