menu-icon
India Daily

Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर के स्टेज पर लड़खड़ाई एक्ट्रेस, शाहरुख खान ने थामा हाथ, वीडियो में देखें कैसे स्टेज तक लें गए किंग खान

Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल जैसे ही मंच पर पुरस्कार लेने पहुंचीं, उनका पैर फिसल गया. तभी शाहरुख खान ने झट से उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें गिरने से बचा लिया. इसके बाद शाहरुख ने नितांशी की ड्रेस का ट्रेन उठाकर मंच तक उन्हें शालीनता से एस्कॉर्ट किया — यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Filmfare Awards 2025
Courtesy: X (Shah Rukh Khan Universe Fan Club)

Filmfare Awards 2025: गुजरात में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की रात जितनी ग्लैमरस थी, उतनी ही दिल छू लेने वाली भी. इस शाम का सबसे चर्चित पल रहा जब एक्टर शाहरुख खान ने अपनी विनम्रता और जेंटलमैन अंदाज से सबका दिल जीत लिया. ‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट नवोदित एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतने वाली नितांशी गोयल जैसे ही मंच की सीढ़ियां चढ़ने लगीं, उनका पैर फिसल गया. लेकिन शाहरुख खान ने तत्परता दिखाते हुए दोनों हाथों से उन्हें संभाल लिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख मंच की ओर बढ़ते हैं और नितांशी को मंच पर चढ़ने में मदद करते हैं. जब वह गिरने लगीं तो शाहरुख ने तुरंत उनका हाथ पकड़कर उन्हें गिरने से बचा लिया. नितांशी ने पीले रंग की लंबी ट्रेन्ड ड्रेस पहनी थी, जिसे संभालते हुए शाहरुख उनके पीछे-पीछे चलते हैं ताकि वह सहज महसूस करें.

गिरते गिरते बचीं नितांशी गोयल

जैसे ही नितांशी मंच पर पहुंचीं, करण जौहर ने उन्हें गले लगाया और पूछा कि वह ठीक हैं या नहीं. इसके बाद करण ने मुस्कुराते हुए उनके सिर पर चुंबन दिया. वहीं, शाहरुख उनके पीछे खड़े रहे और उनकी ड्रेस का ट्रेन धीरे से जमीन पर रखीं. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. एक्स पर फैन्स ने इस पल को 'जेनिफर लॉरेंस मोमेंट' बताया. क्योंकि इससे पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस भी ऑस्कर समारोह में मंच पर जाते वक्त दो बार फिसल चुकी थीं.

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे कितना अच्छा लगेगा जब शाहरुख मुझे इस तरह पकड़ें.' दूसरे ने लिखा, 'वह सच्चे जेंटलमैन हैं, हर बार दिल जीत लेते हैं.' तीसरे फैन ने कहा, 'नितांशी घबराई हुई थीं, लेकिन शाहरुख ने जिस तरह उन्हें संभाला, वो बेहद प्यारा पल था.'

नितांशी का सपना था ‘लेडी शाहरुख खान’ बनना

दिलचस्प बात यह है कि नितांशी ने पिछले साल रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब शो में कहा था, 'मैं अगले 5-6 सालों में ‘लेडी शाहरुख खान’ बनना चाहती हूं. जिस तरह वो सबका दिल जीतते हैं, मैं भी वैसा ही करना चाहती हूं.'

फिल्मफेयर के मंच पर हुआ यह वाकया मानो उनके उस सपने की झलक साबित हुआ — जहां 'किंग खान' खुद उनके ‘किंग मोमेंट’ का हिस्सा बन गए.